चौटाला की हरियाणा CM पर आपत्तिजनक टिप्पणी: पानीपत में कहा- हरियाणा में नाकारा पशुओं को कहा जाता है खट्टर, प्रदेश में लुटेरों की सरकार और इसमें मेरा पोता दुष्यंत भी शामिल
[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Haryana
- Panipat
- Former Chief Minister OP Chautala Compared CM Khattar With Animals, Said This Is A Government Of Robbers And Dushyant Is Also Involved
पानीपत2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
पानीपत में कार्यकर्ताओं का अभिवादन स्वीकार करते पूर्व CM OP चोटाला।
पूर्व CM OP चौटाला सोमवार को स्व. चौधरी देवीलाल के जन्मदिवस पर 25 सितंबर को जींद में होने वाले प्रोग्राम के लिए कार्यकर्ताओं को आमंत्रित करने पानीपत पहुंचे। इस दौरान चौटाला ने हरियाणा के CM मनोहर लाल खट्टर पर निशाना साधते हुए कहा, ‘हमारे यहां के नाकारा पशुओं को खट्टर कहा जाता है। हरियाणा में इस समय लुटेरों की सरकार है और इसमें मेरा पोता दुष्यंत चौटाला भी शामिल है।’
पूर्व मुख्यमंत्री ओपी चौटाला ने पानीपत के सेक्टर-24 स्थित लक्ष्मी गार्डन में इनेलो कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। प्रदेश में अपनी पार्टी, इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) को फिर से एकजुट करने में जुटे चौटाला ने कार्यकर्ताओं में जोश भरने का भरपूर प्रयास किया।
यूपी के मुजफ्फरनगर में 5 सितंबर को हुई किसानों की महापंचायत के बारे में चौटाला ने कहा कि प्रजातांत्रिक प्रणाली में जनता-जर्नाधन की आवाज को सरकार को मानना ही पड़ता है। अगर कोई सरकार न माने तो संगठन के बलबूते पर खड़ी सरकार का जनता पतन कर देती है।
पशुओं को नाकारा होने पर बोलते हैं खट्टर
मुजफ्फरनगर की किसान महापंचायत का हरियाणा और देश की राजनीति पर कोई असर न पड़ने संबंधी मुख्यमंत्री मनोहर लाल के बयान के बारे में पूछे जाने पर पूर्व CM OP चौटाला ने कहा, ‘हमारे पशु जब नाकारा हो जाते हैं तो हम उनको खट्टर कहते हैं। ये भी एक तरह का नाकारा पशु है और मैं उसकी बात नहीं करना चाहता।’
लुटेरों की सरकार में दुष्यंत भी शामिल
चौटाला प्रदेश की भाजपा सरकार पर भी जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि हरियाणा की मौजूदा सरकार एक तरह से लुटेरों की सरकार है और इस सरकार में उनका पोता दुष्यंत चौटाला भी शामिल हैं।
करनाल के बसताड़ा टोल प्लाजा पर बीती 28 अगस्त को किसानों पर किए गए लाठीचार्ज की निंदा करते हुए चौटाला ने कहा कि इस लाठीचार्ज के लिए जिम्मेदार अधिकारियों और पुलिस वालों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।
[ad_2]
Source link