ओपी चौटाला 10वीं में अंग्रेजी में हुए पास: पूर्व मुख्यमंत्री ने 88 अंकों के साथ उत्तीर्ण की परीक्षा, सोमवार को जारी होगा 12वीं का रिजल्ट
[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Haryana
- Former Chief Minister OP Chautala Passed The 10th Class English Paper With 88 Marks, 12th Hold Result Will Be Released
हिसार7 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओपी चौटाला। फाइल फोटो
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओपी चौटाला का 12वीं कक्षा का रिजल्ट अब घोषित हो जाएगा। हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड ने जिस नियम का हवाला देते हुए ओपी चौटाला का 12वीं कक्षा का रिजल्ट रोका था, उस अड़चन को उन्होंने पार कर लिया है। ओपी चौटाला ने 10वीं कक्षा के इंग्लिश विषय का पेपर 88 नंबरों के साथ पास कर लिया है। यह पेपर पास कर देने के कारण अब उनका 12 वीं कक्षा का रिजल्ट भी सोमवार को जारी हो जाएगा, लेकिन इसके लिए चौटाला को बोर्ड में आवेदन करना होगा। यह देखना दिलचस्प होगा कि ओपी चौटाला का 12वीं कक्षा का क्या परिणाम आता है। शनिवार को हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड ने पूरक परीक्षाओं का रिजल्ट जारी कर दिया है। बोर्ड के चेयरमैन जगबीर सिंह ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री ओपी चौटाला को इस बारे में जानकारी दे दी गई है। ओपी चौटाला ने पंचकूला में कार्यकताओं की सभा को संबोधित करते हुए उनसे अपना रिजल्ट भी सांझा किया। हरियाणा ओपन बोर्ड से 12वीं कक्षा पास करने के लिए 10 वीं कक्षा में इंग्लिश पेपर पास करना चौटाला के लिए जरूरी था। पेपर पास हो जाने के बाद अब उनका 12 वीं का रिजल्ट भी घोषित कर दिया जाएगा।
ये है मामला
ओम प्रकाश चौटाला ने जेबीटी भर्ती घोटाले में 2013 से 2 जुलाई 2021 तक सजा भुगतने के दौरान ही तिहाड़ जेल में पढ़ाई करके 10वीं पास की थी। इस साल उन्होंने हरियाणा ओपन बोर्ड से 12वीं की परीक्षा भी दी थी, लेकिन नियमों के चलते रिजल्ट रोक लिया गया है। चौटाला ने 82 साल की उम्र में 2017 में NIOS (नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ ओपन स्कूल) से उर्दू, साइंस, सोशल स्टडीज और इंडियन कल्चर एंड हेरिटेज विषय में 53.40% अंक हासिल कर 10वीं पास की थी। 5 अगस्त को बोर्ड द्वारा जारी ओपन 12वीं के परीक्षा परिणाम में ओपी चौटाला का रिजल्ट होल्ड कर दिया गया। क्योंकि चौटाला ने 10वीं में NIOS से पास परीक्षा में अंग्रेजी या हिंदी का पेपर नहीं दिया था, बल्कि उर्दू विषय लिया था। ओपी चौटाला ने इसके लिए पूरक परीक्षा का आवेदन करके 18 अगस्त को सिरसा के आर्य कन्या स्कूल में इवनिंग सैशन में इंग्लिस का पेपर दिया था। चौटाला की तरफ से सिरसा की 9वीं कक्षा की छात्रा मलकीत विर्क ने बतौर एग्जान राइटर उनका यह पेपर लिखा था। अब इंग्लिश के पेपर में पास होने के बाद ही उनका 12वीं का रिजल्ट जारी हो पाएगा।
[ad_2]
Source link