एक पर RCN, दूसरा भागने की फिराक में काबू: UP-बिहार का नेटवर्क टूटा तो KTF के आतंकी पाकिस्तान से मंगवाने लगे हथियार, जिसे रिसीव करने को चुना उसी ने फंसवाया

एक पर RCN, दूसरा भागने की फिराक में काबू: UP-बिहार का नेटवर्क टूटा तो KTF के आतंकी पाकिस्तान से मंगवाने लगे हथियार, जिसे रिसीव करने को चुना उसी ने फंसवाया

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Punjab
  • Pakistan Punjab | Khalistan Tiger Force (KTF) Terrorist Group, Get Weapons From Pakistan

मोगा3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
एक पर RCN, दूसरा भागने की फिराक में काबू: UP-बिहार का नेटवर्क टूटा तो KTF के आतंकी पाकिस्तान से मंगवाने लगे हथियार, जिसे रिसीव करने को चुना उसी ने फंसवाया

पुलिस की गिरफ्त में मोगा जिले के गांव डाला का बलदीप सिंह, जिसका भाई कनाडा में KTF के लिए काम करता है।

पंजाब में अपराध की दुनिया से जुड़े लोग पहले UP-बिहार से हथियार मंगवाते थे, पर अब वो पाकिस्तान का रुख कर चुके हैं। यह खुलासा बीते दिनों दिल्ली एयरपोर्ट से पकड़े गए खालिस्तान टाइगर फोर्स (KTF) के एक सदस्य की निशानदेही पर हथियार बरामद किए जाने के बाद हुआ है। एक ओर आरोपी कनाडा में अपने भाई (जिसके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी हो चुका है) के पास भागने की फिराक में धरा गया, वहीं इससे भी बड़ी हैरानी की बात है कि आरोपी ने जिसे पाकिस्तान से मंगवाए गए हथियार रिसीव करने के लिए चुना था, वही पुलिस का इन्फॉर्मर बन गया।

4 घंटे चला बॉर्डर पर सर्च ऑपरेशन
बता दें कि मोगा जिले के गांव डाला का कुख्यात बदमाश अर्शदीप डाला काफी समय से कनाडा में है। पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक वह आतंकी संगठन खालिस्तान टाइगर फोर्स (KTF) के लिए काम करता है। एक के बाद एक कई मामलों की कड़ियां जोड़ते हुए अर्शदीप डाला की गिरफ्तारी के लिए पंजाब पुलिस और नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) की तरफ से उसके खिलाफ रैड कॉर्नर नोटिस जारी किया जा चुका है। बीती 25 जून को उसके पिता चरणजीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया था, वहीं उसका भाई बलदीप सिंह फरार था। शनिवार को उसे एक गुप्त सूचना पर दिल्ली के एयरपोर्ट से धर-दबोचा। पंजाब लाकर पूछताछ की गई और उसकी निशानदेही पर पुलिस ने सीमा सुरक्षा बल 16 कमांडेंट की मदद से 4 घंटे के सर्च ऑपरेशन के बाद पाकिस्तान बॉर्डर पर तरनतारन के गजल में तारबंदी के 50 मीटर अंदर एक पिट्ठू बैग से 4 अंतरराष्ट्रीय पिस्तौल, चार मैगजीन, आठ कारतूस और छोटे बैग बरामद किए। इस संबंध में पुलिस ने गैंगस्टर अर्शदीप और उसके भाई बलदीप सिंह के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत आपराधिक केस दर्ज कर लिया। इसकी पुष्टि तरनतारन के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ध्रूमन H निबंले ने‌ की है।

गिरफ्तारी और बरामदगी के बारे में जानकारी देते पुलिस अधिकारी।

गिरफ्तारी और बरामदगी के बारे में जानकारी देते पुलिस अधिकारी।

पुलिस अधिकारी के मुताबिक मोगा पुलिस के पास गैंगस्टर के मोगा निवासी एक साथी हरमन का फोन आया कि अर्शदीप डाला और उसके भाई बलदीप सिंह ने पाकिस्तान से असलहे की खेप मंगवाई है। यह गांव गजल की अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर के पास खेतों में दबाकर रखी गई है। उधर पुलिस को सूचना मिली कि कुख्यात बलदीप सिंह कनाडा अपने भाई के पास भागने की फिराक में दिल्ली एयरपोर्ट पर पकड़ा हुआ है। मोगा से पुलिस की एक टीम दिल्ली गई और आरोपी को यहां ले आई।

कब से फरार था आरोपी बलदीप, क्या बताया
पूछताछ में उसने बताया कि पहले वह और उसके साथी पहले हथियार उत्तर प्रदेश और बिहार से मंगवाते थे, लेकिन उत्तर प्रदेश के एक साथी गगनदीप को पुलिस और NIA द्वारा गिरफ्तार कर लिए जाने के बाद पहली बार पाकिस्तान से हथियार मंगवाया था। इससे पहले मोगा के थाना सिटी साउथ की पुलिस ने 8 अगस्त 2020 को शहर में फिरौती लेने आए गैंगस्टर जगन जज की मां और दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था। उनकी निशानदेही पर आरोपी बलदीप सिंह डाला को भी केस में नामजद किया गया था। बलदीप कोर्ट से बेल मिलने के बाद गैर हाजिर था। पुलिस को उसकी तलाश थी। अप्रैल 2021 में बलदीप का स्टडी वीजा लगने के बाद वह कनाडा भागने की फिराक में था, जिसे पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक वह कनाडा जाकर अपने भाई का रंगदारी मांगने वाला नेटवर्क चलाना चाहता था।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Published By:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *