अमृतसर में नवजोत सिंह सिद्धू का विरोध: 100 फीट रोड पर गेट का शिलान्यास करने पहुंचे तो लोगों ने किया घेराव, बोले- कुंभकरण से भी लंबी है सिद्धू की नींद

अमृतसर में नवजोत सिंह सिद्धू का विरोध: 100 फीट रोड पर गेट का शिलान्यास करने पहुंचे तो लोगों ने किया घेराव, बोले- कुंभकरण से भी लंबी है सिद्धू की नींद

[ad_1]

अमृतसर32 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
अमृतसर में नवजोत सिंह सिद्धू का विरोध: 100 फीट रोड पर गेट का शिलान्यास करने पहुंचे तो लोगों ने किया घेराव, बोले- कुंभकरण से भी लंबी है सिद्धू की नींद

100 फीट रोड पर शिलान्यास रखने पहुंचे नवजोत सिंह सिद्धू।

पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू सोमवार सुबह अमृतसर के 100 फीट रोड पर गेट का शिलान्यास करने पहुंचे। लेकिन वार्ड नंबर-45 के लोगों व वोटरों ने उन्हें घेर लिया और विरोध शुरु कर दिया। जिसके बाद सिद्धू की सुरक्षा को कड़ी कर दिया गया और वे जल्दी से गेट का शिलान्यास रखकर चले गए। सिद्धू ने इस दौरान किसी से बात नहीं की और वर्करों को भी उनके पास नहीं आने दिया गया। यह विरोध प्रदर्शन मशहूर दुकान गुरनाम पीठी वालों ने इलाका निवासियों के साथ मिलकर किया।

दुकान के बाहर खड़े होकर सिद्धू का विरोध करते हुए दुकानदार व इलाकानिवासी।

दुकान के बाहर खड़े होकर सिद्धू का विरोध करते हुए दुकानदार व इलाकानिवासी।

संतोश दिक्षित ने आरोप लगाया है कि सिद्धू साढ़े 4 साल बाद उनके इलाके में आए हैं और आते ही पॉलिटिकल स्टंट करने लगे। सिद्धू बोल रहे थे कि गेट का शिलान्यास रखने आए हैं। लेकिन ग्राउंड लेवल पर इलाके का विकास न के बराबर है। कुंभकरण भी हर 6 माह बाद उठ जाता था, लेकिन सिद्धू की साढ़े 4 साल नींद खुली है। उपर से सिद्धू के चहेतों ने इलाके में दहशत फैला रखी है। सिद्धू के चहेते पार्षद का बेटा आए दिन इलाके में कब्जे करने का प्रयास करता रहता है। उन्होंने कहा कि गुरनाम सिंह पीठी वाले, जो पिछले कई सालों से यहां हैं, की दुकान पर कब्जा करने का प्रयास किया गया। इतना ही नहीं दुकान पर एक बार तो तेजाब तक फेंका गया, लेकिन पुलिस ने कुछ नहीं किया। इलाके में 10 के करीब इमारतें हैं, जिनपर सिद्धू के करीबी कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Published By:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *