जानिए कौन हैं SDM आयुष सिन्हा: करनाल में ड्यूटी मजिस्ट्रेट रहते किसानों का सिर फोड़ने का दिया था आदेश, दादा-पिता रहे हैं बड़े प्रशासनिक अधिकारी; शिमला में रहता है परिवार
[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Haryana
- Karnal
- Know Who Is SDM Ayush Sinha, Wo Orders To Break The Heads Of Farmers In Karnal Grandfather And Father Have Been Big Administrative Officers Family Lives In Shimla
करनाल/शिमला2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
करनाल के एसडीएम आयुष सिन्हा। वीडियो ग्रैब
बसताड़ा टोल प्लाजा पर पुलिस द्वारा किसानों पर किए गए लाठीचार्ज के बाद से करनाल के एसडीएम आयुष सिन्हा चर्चाओं में छाए हुए हैं। एसडीएम आयुष सिन्हा के 2 वीडियो लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिनमें वह प्रदर्शन कर रहे किसानों के सिर फोड़ने के आदेश देते दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो के सामने आने के बाद से एसडीएम के व्यवहार की लगातार आलोचना की जा रही है। वहीं किसानों ने एसडीएम के तबादले की मांग भी प्रशासन से कर दी है।
शिमला के रहने वाले आयुष सिन्हा 2017 बैच के आईएएस अफसर हैं और उन्होंने इस एग्जाम में सातवीं रैंक हासिल की थी। इससे पहले भी आयुष सिन्हा दो बार यूपीएससी की परीक्षा दे चुके थे लेकिन रैंक ज्यादा आने के कारण तीसरी बार में सफलता हासिल की। आयुष सिन्हा ने शिमला के कनलोग में मकान लिया हुआ है। इनका जन्म शिमला में ही हुआ है और स्कूलिंग भी शिमला से ही हुई है। आयुष केमिकल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट हैं। वह बिरला इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस, गोवा से ग्रेजुएट हुए हैं। इसके अलावा बायोलॉजिकल साइंस में वह मास्टर भी हैं।
शिमला के सबसे चर्चित कॉलेज में एसोसिएट प्रोफेसर रही हैं आईएएस सिन्हा की मां आयुष सिन्हा का पूरा परिवार ही उच्च पदों पर कार्यरत रहा है। इनके दादा एसके सिन्हा बिहार कैडर में आईएएस अधिकारी रहे हैं। वहीं इनके पिता प्रदीप कुमार सिन्हा एडिशनल प्रिंसिपल चीफ कंजरवेटर के पद से 5 साल पहले रिटायर हुए। वह शिमला में ही कार्यरत थे। 2 साल पहले उनकी मृत्यु हो गई। आईएएस सिन्हा की मां अलका वर्मा शिमला के सबसे चर्चित कॉलेज सेंट बीड्स में अर्थशास्त्र की एसोसिएट प्रोफेसर के तौर पर काम कर चुकी हैं। इनकी एक बहन भी है, जो शादीशुदा हैं। इनके एक अंकल अतुल वर्मा हिमाचल में बतौर एडीजीपी के पद पर तैनात हैं। इन दिनों वह डेपुटेशन पर दिल्ली है।
आयुष सिन्हा के पिता प्रदीप कुमार सिन्हा बिहार के पटना के रहने वाले थे, जबकि माता अलका वर्मा झारखंड के धनबाद की हैं। आईएएस के इंटरव्यू में आयुष सिन्हा ने कहा था कि उनकी हॉबी फुटबॉल खेलना और किताबों को पढ़ना है। शिमला से संबंधित जब उनसे सवाल किया गया था तो उन्होंने कहा था कि शिमला में ट्रैफिक की समस्या काफी ज्यादा रहती है। पार्किंग की दिक्कत है, पानी की भी समस्या है और एयर पोल्यूशन भी दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। ऐसे में यहां पर सरकार को टूरिस्टो को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए योजनाएं बनाने की जरूरत है।
[ad_2]
Source link