मन की बात का 80वां एपिसोड: PM मोदी आज देशवासियों को संबोधित करेंगे, कोरोना वैक्सीनेशन-अफगानिस्तान संकट पर बात कर सकते हैं

मन की बात का 80वां एपिसोड: PM मोदी आज देशवासियों को संबोधित करेंगे, कोरोना वैक्सीनेशन-अफगानिस्तान संकट पर बात कर सकते हैं

[ad_1]

नई दिल्ली16 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
मन की बात का 80वां एपिसोड: PM मोदी आज देशवासियों को संबोधित करेंगे, कोरोना वैक्सीनेशन-अफगानिस्तान संकट पर बात कर सकते हैं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 11 बजे मन की बात प्रोग्राम के जरिए देश को संबोधित करेंगे। इस कार्यक्रम का यह 80वां एपिसोड होगा। PM मोदी कोरोना वैक्सीनेशन के साथ-साथ अफगानिस्तान के ताजा हालात पर भी बोल सकते हैं। साथ ही स्कूलों के खोले जाने के मुद्दे पर भी वो अपनी राय रख सकते हैं।

कार्यक्रम का सीधा प्रसारण ऑल इंडिया रेडियो (AIR), दूरदर्शन, डीडी न्यूज और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर किया जाएगा। प्रसार भारती अपने आकाशवाणी नेटवर्क पर इस कार्यक्रम को 23 भाषाओं और 29 बोलियों में प्रसारित करता है। साथ ही विभिन्न DD चैनलों पर इस कार्यक्रम के दृश्य संस्करणों को हिंदी और अन्य भाषाओं में भी प्रसारित किया जाता है।

पिछले एपिसोड में मोदी ने नेशन फर्स्ट, ऑलवेज फर्स्ट का नारा दिया
मन की बात के 79वें एपिसोड में मोदी ने ओलिंपिक जाने वाले खिलाड़ियों को चीयर करने की बात कही, तो कारगिल के शहीदों को भी याद किया। उन्होंने आजादी के 75 साल पूरे होने पर नेशन फर्स्ट, ऑलवेज फर्स्ट का नारा भी दिया। साथ ही कहा कि गांधी के भारत छोड़ो अभियान की तर्ज पर देश के लोग भारत जोड़ो अभियान चलाएं।

PM ने हैंडलूम और खादी का इस्तेमाल करने की अपील की
कार्यक्रम में मोदी ने आंध्र प्रदेश, ओडिशा, तमिलनाडु समेत देशभर में इनोवेटिव काम कर रहे लोगों की तारीफ की। वोकल फॉर लोकल पर जोर देते हुए उन्होंने लोगों से हैंडलूम और खादी का इस्तेमाल करने की अपील की। उन्होंने कहा कि रोज का कामकाज करते हुए भी हम राष्ट्र निर्माण कर सकते हैं, जैसे वोकल फॉर लोकल। हमारे देश के स्थानीय उद्यमियों, आर्टिस्टों, शिल्पकारों, बुनकरों को सपोर्ट करना, हमारे सहज स्वभाव में होना चाहिए।

मोदी बोले- लोगों से मिले सुझाव ही मन की बात की असली ताकत
प्रधानमंत्री ने कहा कि मन की बात में हम पॉजिटिव बातें करते हैं, इसका कैरेक्टर कलेक्टिव है। सकारात्मक विचारों और सुझावों के लिए भारत के युवाओं की ये सक्रियता मुझे आनंदित करती है। आप लोगों से मिले सुझाव ही मन की बात की असली ताकत हैं। आप कई तरह के विचार भेजते हैं। हम सभी पर तो चर्चा नहीं कर पाते हैं, लेकिन उनमें से बहुत से आइडियाज को मैं संबंधित विभागों को जरूर भेजता हूं, ताकि उन पर आगे काम किया जा सके।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Published By:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *