लुधियाना में बेटी की हत्या कर बाप ने की खुदकुशी: नशे के आदी शख्स ने पहले 6 साल की बेटी के गले में फंदा डालकर पंखे से लटकाया, फिर खुद लगा ली फांसी; पत्नी की एक साल पहले हो चुकी मौत

लुधियाना में बेटी की हत्या कर बाप ने की खुदकुशी: नशे के आदी शख्स ने पहले 6 साल की बेटी के गले में फंदा डालकर पंखे से लटकाया, फिर खुद लगा ली फांसी; पत्नी की एक साल पहले हो चुकी मौत

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Punjab
  • Ludhiana
  • Suicide After Murder In Ludhiana, Drug Addict Hanged 6 year old Daughter By Taking Her Life, Friend Said Case Should Be Filed Against CM Amarinder Singh, Who Broke The Oath

लुधियाना5 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
लुधियाना में बेटी की हत्या कर बाप ने की खुदकुशी: नशे के आदी शख्स ने पहले 6 साल की बेटी के गले में फंदा डालकर पंखे से लटकाया, फिर खुद लगा ली फांसी; पत्नी की एक साल पहले हो चुकी मौत

लुधियाना जिले के कस्बा जगराओं का प्रदीप और उसकी बेटी जपजीत कौर। -फाइल फोटो

लुधियाना जिले से शुक्रवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। कस्बा जगराओें में एक व्यक्ति ने अपनी 6 साल की बेटी की हत्या करके फिर खुदकुशी कर ली। दोनों के शव फंदे से लटके मिले हैं। सूचना के बाद पुलिस ने दोनों शवों को मॉर्चुरी भिजवाकर मामले की जांच शुरू कर दी है, वहीं मृतक युवक के दोस्त ने प्रदेश से नशे का कारोबार खत्म करने की कसम नहीं निभाने के लिए मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के खिलाफ आपराधिक केस दर्ज करने की मांग की है।

घटना चुंगी 7 के इलाके की है। मृतकों की पहचान प्रदीप सिंह और उसकी 6 साल की बेटी जपजीत कौर के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार प्रदीप सिंह की पत्नी की करीब एक साल पहले मौत हो चुकी है, इसके बाद घर में वह और उसकी बेटी जपजीत कौर ही थे। शुक्रवार सुबह प्रदीप की मौसी जब घर पर आई तो दोनों के शव में पंखे से लटकते मिले हैं। शक है कि प्रदीप सिंह ने पहले बेटी को पंखे से रस्सी डालकर लटका दिया और बाद में खुद भी वहीं फंदा लगाकर खुदकुशी की है।

सूचना मिलते ही थाना जगराओं सिटी पुलिस और डीएसपी दलजीत सिंह मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी है। उनका कहना है कि मृतक मरने से पहले सुसाइड नोट लिखकर गया है, जिसमें उसने किसी को भी खुदकुशी के लिए जिम्मेदार नहीं ठहराया है, इसलिए हमने उसके मामा शमशेर सिंह के बयान पर 174 सीपीआरसी के तहत कार्रवाई की है। अभी नशा करने वाली बात सामने नहीं आई है।

पिता, भाई और पत्नी की हो चुकी मौत, नशे का आदी था प्रदीप
प्रदीप सिंह के बचपन से दोस्त सुख सिंह ने बताया कि प्रदीप सिंह के पिता आठ साल पहले, भाई की तीन साल पहले और पत्नी की एक साल पहले ही मौत हो चुकी है। उसका कहना है कि वह नशे करने का आदी था और इसी कारण ही उसने यह कदम उठाया है। वह पिछले कुछ समय से अकेला हो गया था और डिप्रेशन में रहता था। सुख ने मांग की है कि पंजाब सरकार और पुलिस नशा रोकने में नाकाम रही है, इसलिए पंजाब सरकार और पुलिस पर आपराधिक मामला दर्ज होना चाहिए।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Published By:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *