मोबाइल में लगी आग: दुकान में बैठे कस्टमर की जेब में रखा मोबाइल अचानक जलने लगा, धुआं निकलते देख तुरंत बाहर फेंका
[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Gujarat
- The Mobile Kept In The Shirt Pocket Of The Customer Sitting In The Shop Exploded, Seeing The Smoke Coming Out, Threw The Mobile; The Incident Was Caught On CCTV
पाटण (गुजरात)3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
मोबाइल में आग लगने की यह घटना CCTV फुटेज में कैद हुई है।
गुजरात के राधनपुर शहर में एक दुकान में बैठे ग्राहक की जेब में मोबाइल ब्लास्ट हो गया। जेब में रखे मोबाइल से धुंआ निकलने देख ग्राहक ने मोबाइल जेब से निकाला और नीचे फेंक दिया। इसके बाद पैरों से दुकान के बाहर कर दिया। मोबाइल से धुंआ निकलते देख लोग डर गए। यह पूरी घटना दुकान में लगे CCTV में कैद हो गई।
मोबाइल के फटने से पहले ही रामचंद ने पैरों से मोबाइल दुकान के बाहर कर दिया।
राधनपुर में मानसी मोटर गैराज नाम की एक दुकान है। यहां ग्राहक रामचंदभाई ठाकोर सुबह करीब 9 बजे पहुंचे थे। रामचंदभाई दुकान मालिक पप्पूभाई ठक्कर से बात कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने मोबाइल से धुंआ निकलते देखा। रामचंद ने बिना देर किए मोबाइल जेब से निकालकर फेंक दिया।
मोबाइल में लगी आग से दुकान के कर्मचारी बाहर भाग गए। हालांकि, इसी दौरान रामचंदभाई ने पैरों से मोबाइल दुकान के बाहर फेंक दिया। इसके बाद मोबाइल ब्लास्ट हो गया। समय रहते मोबाइल दुकान से बाहर फेंकने के कारण किसी को चोट नहीं पहुंची।
[ad_2]
Source link