असम में 7 ट्रकों में आगजनी: 5 ड्राइवर्स की जिंदा जलकर मौत, हमले के पीछे उग्रवादी गुट DNLA का हाथ होने का संदेह

असम में 7 ट्रकों में आगजनी: 5 ड्राइवर्स की जिंदा जलकर मौत, हमले के पीछे उग्रवादी गुट DNLA का हाथ होने का संदेह

[ad_1]

  • Hindi News
  • National
  • Assam Dimasa DNLA Militant Attack Update; Five Truck Drivers Killed In Dima Hasao

गुवाहाटी5 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
असम में 7 ट्रकों में आगजनी: 5 ड्राइवर्स की जिंदा जलकर मौत, हमले के पीछे उग्रवादी गुट DNLA का हाथ होने का संदेह

आगजनी की यह घटना दीमा हसाओ जिले में दीयुंगबरा में बीती रात हुई। संदिग्ध उग्रवादियों ने ट्रक को जलाने के पहले घटना के स्थान पर कई राउंड फायरिंग भी की।

असम के दीमा हसाओ जिले में दीयुंगबरा के पास गुरुवार रात संदिग्ध उग्रवादियों ने सात ट्रकों में आग लगा दी। इससे पांच ट्रक ड्राइवरों की जलकर मौत हो गई। रिपोर्ट के मुताबिक, आगजनी से पहले उन्होंने कई राउंड फायरिंग भी की। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने पांच शव बरामद किए हैं। यह घटना राजधानी गुवाहाटी से करीब 200 किलोमीटर की दूरी पर हुई।

असम पुलिस ने कहा कि इस घटना के पीछे उग्रवादी गुट दिमासा नेशनल लिबरेशन आर्मी (DNLA) का हाथ हो सकता है। जिले के एसपी ने कहा कि घटना के बाद इलाके में बड़े स्तर पर सर्च ऑपरेशन जारी है। बदमाशों को पकड़ने के लिए असम राइफल्स की मदद ली जा रही है।

मई में ज्वॉइंट ऑपरेशन में DNLA के 7 उग्रवादियों मारे गए
इससे पहले मई में असम राइफल्स और राज्य पुलिस ने ज्वॉइंट ऑपरेशन चलाकर DNLA के 7 उग्रवादियों को मार गिराया था। मुठभेड़ नगालैंड की सीमा से सटे पश्चिम कार्बी आंगलोंग जिले में हुई। सुरक्षाबलों को यहां उग्रवादियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। इसके बाद सर्च ऑपरेशन चलाया गया।

इस दौरान उग्रवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में 7 बदमाश मारे गए। साथ ही उनके 2 साथी मुठभेड़ में गंभीर रूप से घायल हुए। पुलिस के मुताबिक मारे गए उग्रवादियों के पास से बड़ी तादाद में गोला-बारूद और 4 AK-47 बरामद की गई।

डीमा हसाओ, पश्चिम कार्बी आंगलोंग जिले में ज्यादा एक्टिव है DNLA
इस उग्रवादी संगठन के प्रमुख का नाम नाइसोदाओ दिमासा और सचिव का नाम खारमिनदाओ दिमासा है। ये उग्रवादी संगठन असम के डीमा हसाओ और पश्चिम कार्बी आंगलोंग जिले में एक्टिव है। इससे पहले 19 मई को DNLA के उग्रवादियों ने धनसिरी इलाके में एक युवक का मर्डर किया था। इस घटना के बाद से सुरक्षाबलों की टीम ने इस इलाके में बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन चलाया।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Published By:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *