कुल्लू कोर्ट कॉम्पलेक्स में भिड़े लोग, पुलिस ने किया बीच-बचाव: पैसे के लेन-देन को लेकर विवाद, एक तरफ भाजपा वर्कर तो दूसरे पक्ष में पूर्व सरपंच के साथ एक महिला; मारपीट का Video आया सामने

कुल्लू कोर्ट कॉम्पलेक्स में भिड़े लोग, पुलिस ने किया बीच-बचाव: पैसे के लेन-देन को लेकर विवाद, एक तरफ भाजपा वर्कर तो दूसरे पक्ष में पूर्व सरपंच के साथ एक महिला; मारपीट का Video आया सामने

[ad_1]

कुल्लू10 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
कुल्लू कोर्ट कॉम्पलेक्स में भिड़े लोग, पुलिस ने किया बीच-बचाव: पैसे के लेन-देन को लेकर विवाद, एक तरफ भाजपा वर्कर तो दूसरे पक्ष में पूर्व सरपंच के साथ एक महिला; मारपीट का Video आया सामने

कुल्लू के कोर्ट परिसर में हुई मारपीट के बाद बीच-बचाव में जुटे पुलिस कर्मी।

कुल्लू के कोर्ट कॉम्पलेक्स में बीते दिन उस वक्त माहौल तनावपूर्ण बन गया, जब पैसे के लेन-देन में दो गुट आपस में भिड़ गए। इस दौरान पुलिस और होमगार्ड के जवानों ने बड़ी मुश्किल से बीच-बचाव किया। दोनों पक्षों को थाने में तलब किया और प्राथमिक तौर पर दोनों पक्षों के कई लोगों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया है। उधर इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि पुलिस को लड़ रहे लोगों को अलग-अलग करने के लिए कितनी मशक्कत करनी पड़ रही है।

मारपीट के इस मामले में एक तरफ भाजपा के जिला मीडिया सह प्रभारी हैं, दूसरी तरफ एक महिला और एक पुरुष शामिल हैं, जो पंचायत के प्रधान रह चुके हैं। जानकारी मिली है कि दोनों गुटों के बीच मारपीट की यह घटना लेन-देन के मामले को लेकर हुई है। इस घटना से पहले एक पक्ष पुलिस के पास शिकायत लेकर पहुंचा था, लेकिन मामला पेचीदा होने के कारण पुलिस ने शिकायत को लेकर कार्रवाई करने से असमर्थता जताई थी। उसके बाद यह प्रकरण कोर्ट परिसर में हुआ। लिहाजा, इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब बायरल हो रहा है।

उधर इस बारे में एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा ने बताया कि पुलिस ने इस घटना में क्रॉस एफआईआर दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है। अब तक की जांच में पता चला है कि यह मारपीट की घटना लेन-देन के मामले को लेकर हुई है। लिहाजा पुलिस अभी इस मामले की तहकीकात कर रही है।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Published By:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *