पति कैप्टन अमरिंदर के बचाव में उतरी सांसद पत्नी: परनीत कौर बोलीं- नवजोत सिद्धू के आने के बाद शुरू हुआ पंजाब कांग्रेस में झगड़ा; किसी के कहने से मुख्यमंत्री नहीं बदलता

पति कैप्टन अमरिंदर के बचाव में उतरी सांसद पत्नी: परनीत कौर बोलीं- नवजोत सिद्धू के आने के बाद शुरू हुआ पंजाब कांग्रेस में झगड़ा; किसी के कहने से मुख्यमंत्री नहीं बदलता

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Punjab
  • Jalandhar
  • Preneet Kaur Said After Navjot Sidhu’s Arrival, The Fight In Punjab Congress Started; Chief Minister Does Not Change Due To Someone’s Advice

जालंधर24 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
पति कैप्टन अमरिंदर के बचाव में उतरी सांसद पत्नी: परनीत कौर बोलीं- नवजोत सिद्धू के आने के बाद शुरू हुआ पंजाब कांग्रेस में झगड़ा; किसी के कहने से मुख्यमंत्री नहीं बदलता

सांसद परनीत कौर। फाइल फोटो

पंजाब में कांग्रेस में मचे घमासान के बीच अब मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की सांसद पत्नी परनीत कौर भी मैदान में कूद पड़ी हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब में हो रही बगावत के पीछे प्रदेश कांग्रेस प्रधान नवजोत सिद्धू हैं। जब से सिद्धू आए हैं, कांग्रेस में यह कलह मची है। अगर किसी को समस्या थी तो वो साढ़े 4 साल चुप क्यों रहे? तब तक तो सब एंज्वाय करते रहे। चुनावी साल में यह सब बातें करने का समय नहीं है। परनीत कौर ने दो-टूक कहा कि किसी के कहने से पंजाब में मुख्यमंत्री नहीं बदला जाएगा। परनीत कौर के जरिए कैप्टन खेमे ने स्पष्ट संदेश दे दिया है कि विवाद बढ़ा तो फिर वो भी चुप नहीं रहेंगे। परनीत ने पूरे कांग्रेस हाईकमान से अपील की कि पूरे मामले का नोटिस लें। धीरे-धीरे कैप्टन खेमे के विधायक व सांसद भी अब इस झगड़े पर खुलकर सामने आने लगे हैं।

सिद्धू के सलाहकारों पर भी दिखाया कड़ा रुख
नवजोत सिद्धू के सलाहकार मालविंदर माली व प्यारे लाल गर्ग की बयानबाजी पर भी परनीत कौर ने कड़ा रुख दिखाया। उन्होंने कहा कि जिसे कांग्रेस पार्टी के बारे में पता नहीं, सिद्धू ने ऐसे सलाहकार क्यों रखे?। उन्होंने कहा कि सिद्धू को कांग्रेस के भीतर से ही सलाहकार रखने चाहिए थे, जिन्हें पार्टी की नीतियों के बारे में पता हो। सलाहकारों के खिलाफ कार्रवाई के लिए उन्होंने कहा कि यह हाईकमान को करना है।

पार्टी डैमेज हो रही, कैप्टन ने बड़ा दिल व मैच्योरिटी दिखाई
परनीत कौर ने कहा कि इस तरह के झगड़ों की वजह से पंजाब में पार्टी डैमेज हो रही है। जल्द ही चुनाव आने वाले हैं, ऐसे में यह इन सब बातों के लिए उपयुक्त समय नहीं है। सभी को सकारात्मक रोल अदा करना चाहिए और पार्टी के साथ एकजुट होकर चुनाव में जाना जाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि सीएम ने बड़ा दिल व मैच्योरिटी दिखाई है तो बाकी नेताओं को भी इसे समझना चाहिए।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Published By:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *