भारतीय निवेशक आईपीओ पर मेहरबान: आईपीओ में पैसा लगाने वाले दो तिहाई निवेशक गुजरात, राजस्थान और महाराष्ट्र से; आधे से ज्यादा ने लिस्टिंग के पहले दिन ही बेचे शेयर

भारतीय निवेशक आईपीओ पर मेहरबान: आईपीओ में पैसा लगाने वाले दो तिहाई निवेशक गुजरात, राजस्थान और महाराष्ट्र से; आधे से ज्यादा ने लिस्टिंग के पहले दिन ही बेचे शेयर

[ad_1]

  • Hindi News
  • National
  • Two thirds Of Investors Who Have Invested In IPOs Are From Gujarat, Rajasthan And Maharashtra; More Than Half Of The Shares Sold On The First Day Of Listing

मुंबई34 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
भारतीय निवेशक आईपीओ पर मेहरबान: आईपीओ में पैसा लगाने वाले दो तिहाई निवेशक गुजरात, राजस्थान और महाराष्ट्र से; आधे से ज्यादा ने लिस्टिंग के पहले दिन ही बेचे शेयर

ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने किया 5.7 लाख निवेशकों के व्यवहार का एनालिसिस।

इस वित्त वर्ष में आईपीओ के जरिए जिन निवेशकों को शेयर आवंटित हुए हैं, उनमें से 52% निवेशकों ने लिस्टिंग के दिन ही और 20% निवेशकों ने लिस्टिंग के एक हफ्ते के भीतर ही शेयर बेच दिए। ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेस लिमिटेड (एमओएफएसएल) ने एक विश्लेषण के बाद यह जानकारी दी है।

विश्लेषण के मुताबिक, वित्त वर्ष के पहले चार महीनों में 5.7 लाख रिटेल निवेशकों ने आईपीओ को सब्सक्राइब किया। यह पिछले पूरे साल आईपीओ के लिए आवेदन करने वाले निवेशकों की संख्या (5.1 लाख) से ज्यादा है। इतना ही नहीं, पिछले साल कुल 36 आईपीओ आए थे, जबकि इस साल चार महीनों में ही 17 आईपीओ आ चुके हैं। कुल आईपीओ निवेशकों में से दो तिहाई निवेशक गुजरात, राजस्थान और महाराष्ट्र से हैं।

वहीं, 64% निवेशक ऐसे थे, जिन्होंने कम से कम 2 आईपीओ के लिए आवेदन किया था। विश्लेषण के मुताबिक, तकरीबन 52% निवेशक जिन्हें शेयर आवंटित किए गए थे, उन्हाेंने लिस्टिंग के दिन ही उसे बेच दिया। 20% निवेशकों ने लिस्टिंग के पहले हफ्ते में ऐसा किया। विशेषज्ञों का कहना है कि इससे पता चलता है कि ज्यादातर आईपीओ निवेशक इसे क्विक मनी के तौर पर देख रहे हैं। इस साल यह निवेश का पसंदीदा विकल्प बना रहेगा।

इधर मंगलवार को दो कंपनियों के शेयरों की शेयर बाजारों में शुरुआत कमजोर रही। एप्टस वैल्यू हाउसिंग फाइनेंस इंडिया का शेयर कारोबार के पहले दिन 329.95 रुपए पर लिस्ट हुआ। यह इश्यू प्राइस 353 रुपए के मुकाबले से 6.52% कम है। कारोबार के दौरान यह 354.6 रुपए के उच्चस्तर तक गया। इसी तरह स्पेशलिटी केमिकल कंपनी केमप्लास्ट सनमार के शेयर की कमजोर शुरुआत हुई। बीएसई में कंपनी का शेयर इश्यू प्राइस 541 रुपए की तुलना में 2.95% के नुकसान के साथ 525 रुपए पर लिस्ट हुआ।

दिसंबर तक एलआईसी समेत 10 बड़ी कंपनियों के आईपीओ कतार में

2021 के बाकी महीनों में एलआईसी समेत करीब 10 बड़ी कंपनियों के आईपीओ आने हैं। इनमें एलआईसी के अलावा नायका, बजाज एनर्जी, आदित्य बिड़ला सन लाइफ, एपीजे सुरेंद्र पार्क होटल्स और गोफर्स्ट (पुराना नाम गोएयर) शामिल हैं। इनमें एलआईसी का आपीओ सबसे बड़ा होगा। एक अनुमान के मुताबिक, कंपनी की मार्केट वैल्यू 34 लाख करोड़ रुपए के आसपास है। इसमें सरकार की 95% हिस्सेदारी है। सरकार इसमें से 10% हिस्सेदारी बेच सकती है। इससे करीब 80,000 करोड़ रुपए सरकारी खजाने में आएंगे।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Published By:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *