बहादुरगढ़ में गैंगवार, सरेआम 3 को मारी गोलियां: 2 की मौके पर मौत, तीसरा गंभीर घायल; आसौदा में दुकान के बाहर बैठे युवकों पर गाड़ी में आए 6 हमलावरों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग
[ad_1]
झज्जरएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
मौके पर पहुंची पुलिस।
दिल्ली से सटे बहादुरगढ़ में मंगलवार शाम को एक बार फिर गैंगवार देखने को मिली। यहां आसौदा गांव में एक गाड़ी में आए बदमाशों ने 3 लोगों पर ताबड़तोड़ फायरिंग की। इसमें 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मरने वालों की पहचान नरेश और संजय के रूप में हुई जबकि गोलियां लगने से उनका तीसरा साथी अनिल गंभीर रूप से घायल हो गया।
मंगलवार शाम को बहादुरगढ़ एरिया के आसौदा गांव में नरेश, संजय और अनिल एक दुकान के बाहर चारपाई डालकर बैठे थे। उसी समय एक गाड़ी उनके पास आकर रुकी। इससे पहले कि तीनों में से कोई कुछ समझ पाता, गाड़ी से 6 युवक नीचे उतरे और तीनों पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। एक से ज्यादा गोलियां लगने की वजह से नरेश और संजय ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि अनिल गंभीर रूप से घायल हो गया । महज कुछ मिनटों के अंदर ही बदमाश घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। बाद में आसपास के लोगों ने तीनों को बहादुरगढ़ के ब्रह्मशक्ति संजीवनी अस्पताल पहुंचाया। वहां डॉक्टरों ने नरेश और संजय को मृत घोषित कर दिया। अनिल की हालत भी गंभीर बताई जा रही है।
हमलावर आसौदा गांव के ही रहने वाले
इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। झज्जर के एसपी राजेश दुग्गल ने भी मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया। डीएसपी राहुल देव के अनुसार, यह वारदात आपसी गैंगवार का नतीजा है। शुरुआती जांच के अनुसार हमलावर आसौदा गांव के ही रहने वाले थे और घटना के बाद बहादुरगढ़ की तरफ निकल गए। पुलिस आसौदा और इसके आसपास के गांवों में रहने वाले क्रिमिनल बैकग्राउंड वाले लोगों की डिटेल निकलवा रही है।
दिल्ली की सीमा पर नाकेबंदी
हमलावरों के गाड़ी में बैठकर दिल्ली की तरफ भागने की सूचना के बाद झज्जर पुलिस ने दिल्ली पुलिस को अलर्ट कर दिया। दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी की सीमाओं पर नाकेबंदी करवा दी। हालांकि रात साढ़े 9 बजे हमलावर हाथ नहीं आए।
गैंगवार में अब तक 8 लोगों की हत्या
आसौदा गांव में सुरेश और रोहित उर्फ रेसकोप के गैंग सक्रिय हैं और इन दोनों के बीच काफी समय से गैंगवार चल रही है। इसमें अब तक आसौदा गांव के 8 लोगों की हत्या हो चुकी है। मंगलवार शाम को हुई वारदात भी दोनों गैंग की इसी गैंगवार का नतीजा है।
[ad_2]
Source link