पंजाबी गायक गुरदास मान ने मांगी माफी: हाथ जोड़ व कान पकड़कर बोले- लाडी शाह व गुरु अमरदास जी के भले परिवार में पैदा होने की बात कही, तुलना नहीं की

पंजाबी गायक गुरदास मान ने मांगी माफी: हाथ जोड़ व कान पकड़कर बोले- लाडी शाह व गुरु अमरदास जी के भले परिवार में पैदा होने की बात कही, तुलना नहीं की

[ad_1]

जालंधर7 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
पंजाबी गायक गुरदास मान ने मांगी माफी: हाथ जोड़ व कान पकड़कर बोले- लाडी शाह व गुरु अमरदास जी के भले परिवार में पैदा होने की बात कही, तुलना नहीं की

कान पकड़ व हाथ जोड़कर माफी मांगते गुरदास मान।

पंजाबी गायक गुरदास मान ने अपनी विवादित बात पर माफी मांग ली है। मान ने नकोदर के डेरा मुराद शाह मेले में लाडी शाह को तीसरी पातशाही गुरु अमरदास जी का वंश बता दिया था। जिसके बाद सिख संगठन भड़क उठे थे। उन्होंने जालंधर रूरल पुलिस आफिस पहुंचकर धरना लगा दिया। उन्होंने गुरदास मान के खिलाफ गुरु के अनादर का केस दर्ज करने की मांग की।

गुरदास मान ने वीडियो जारी कर कहा कि बाबा मुराद शाह डेरे में गुरुओं के अपमान की बात कभी नहीं हो सकती। संत का निंदक महा हत्यारा है। गुरु साहिबानों की किसी से तुलना नहीं हो सकती। मैं इस बात का जिक्र जरूर किया था कि श्री गुरु अमरदास जी महाराज भले परिवार में पैदा हुए थे और मेरे साईं जी भी नकोदर में भले परिवार में पैदा हुए थे। गुरुओं के अपमान के बारे में मैं सोच भी नहीं सकता। अगर मेरी बात से किसी को ठेस पहुंची हो तो मैं 100-100 बार माफी मांगता हूं।

सिखों का रोष बरकरार

गुरदास मान ने भले ही माफी मांग ली हो लेकिन सिखों का रोष बरकरार है। सत्कार कमेटी के सदस्यों का कहना है कि गुरदास मान को माफ नहीं किया जा सकता। उन्होंने जानबूझकर सिख गुरु का अपमान किया है। वह पुलिस से गुरदास मान के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग पर कायम हैं। वहीं, जालंधर रुरल पुलिस के अफसरों का कहना है कि अभी गुरदास मान की विवादित बयान की जांच की जा रही है, उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Published By:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *