VIDEO में देखें काबुल से आई गुरुग्रंथ साहिब: 46 अफगानी सिख काबुल से भारत पहुंचे, विमान से आईं गुरुग्रंथ साहिब की प्रतियां केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने सिर पर उठाईं
[ad_1]
- Hindi News
- National
- 3 Copies Of Sri Guru Granth Sahib Arrived In Delhi From Kabul, Union Minister Hardeep Puri Raised On His Head
2 मिनट पहले
अफगानिस्तान में तालिबानी कब्जे के बीच काबुल से भारतीयों को निकालने का सिलसिला जारी है। आज 78 लोगों को लेकर एयर इंडिया का AI-1956 विमान तजाकिस्तान की राजधानी दुशाम्बे से दिल्ली पहुंच चुका है। इनमें 25 भारतीय नागरिक और 46 अफगानी सिख भी शामिल हैं।
श्री गुरु ग्रंथ साहिब के साथ केंद्रीय मंत्री
इस विमान में काबुल के गुरुद्वारों की तीन गुरुग्रंथ साहिब भी लाई गई हैं। केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी, वी मुरलीधरन और BJP नेता आरपी सिंह खुद दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे और ये प्रतियां अपने माथे रखकर एयरपोर्ट से बार लाए। गुरु ग्रंथ साहिब की इन प्रतियों को नगर-कीर्तन के साथ दिल्ली के एक गुरुद्वारे में ले जाया जाएगा। इसके लिए खास पालकी साहिब भी तैयार की गई है।
फ्लाइट के अंदर तस्वीर
एक दिन पहले भी आई थी ऐसी ही तस्वीर
काबुल एयरपोर्ट से सिर पर गुरुग्रंथ साहिब रखे हुए तस्वीर सोमवार को भी सामने आई थी। यहां अफगानी सिख भारत आने वाली फ्लाइट के इंतजार में थे और इस दौरान उन्होंने ग्रंथ की प्रतियां सिर पर उठा रखी थीं। इस पवित्र ग्रंथ को जमीन पर नहीं रख सकते हैं, इसलिए लोग इन्हें सिर पर रखकर चल रहे थे।
यह तस्वीर काबुल एयरपोर्ट की है, जहां सोमवार को अफगानी सिख सिर पर ग्ररुग्रंथ साहिब रखे नजर आए।
अमेरिका ने करीब 11 हजार लोगों को निकाला
अमेरिका ने सोमवार को काबुल से 10,900 लोगों को निकाला है। 14 अगस्त से अब तक अमेरिकी सेना 48,000 लोगों को एयरलिफ्ट कर चुकी है। अमेरिका ने ये भी बताया है कि जुलाई के आखिर से अब तक करीब 53,000 लोगों को रीलोकेट किया जा चुका है।
अफगानिस्तान पर आज अहम बैठकें
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने आज G-7 की इमरजेंसी बैठक बुलाई है। माना जा रहा है कि इसमें वे अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से 31 अगस्त के बाद भी अफगानिस्तान में सेना को रोकने के लिए कहेंगे, ताकि लोगों को काबुल एयरपोर्ट से निकालने के लिए और समय मिल सके। संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (UNHRC) भी अफगानिस्तान की स्थिति पर चर्चा के लिए आज जिनेवा में विशेष सत्र आयोजित करेगी। UNHRC के 47 सदस्य देशों में से 29 ने इस विशेष सत्र का समर्थन किया है।
[ad_2]
Source link