पूर्व मंत्री ने बॉर्डर पर जवानों को बांधी राखी: सरहद पर पहुंची लक्ष्मीकांता चावला, BSF के वीरों के साथ मनाया रक्षाबंधन
[ad_1]
अमृतसर15 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
पूर्व मंत्री लक्ष्मीकांता चावला बॉर्डर पर BSF के जवानों को राखी बांधते हुए।
रक्षाबंधन के दिन रविवार सुबह पूर्व मंत्री लक्ष्मीकांता चावला ने जवानों से बॉर्डर पर पहुंचकर BSF के जवानों को राखी बांधी। हर साल रक्षाबंधन के दिन लक्ष्मीकांता चावला सरहद पर पहरा दे रहे जवानों को राखी बांधने जाती हैं।
बॉर्डर पर जवान को राखी बांधती एक बच्ची।
उन्होंने कहा कि जवान देश की सुरक्षा के लिए इस पावन त्योहार पर भी अपने घरों या बहनों के पास नहीं जा पाते। इनकी कलाइयां इस त्योहार पर भी सूनी ना रहें, इसीलिए हर साल वह अपनी बहन माला चावला और अपने समर्थकों के साथ सरहद पर पहुंचती हैं। रविवार भी चावला ने सभी जवानों को सरहद पर राखी बांधी और मिठाइयां खिलाकर मुंह मीठा करवाया।
कोरोना के कारण नहीं हो पाया रंगारंग कार्यक्रम
लक्ष्मीकांता चावला के साथ-साथ हर साल कई स्कूलों के बच्चे भी इस दिन बॉर्डर पर पहुंचकर जवानों को राखियां बांधते हैं। वह बॉर्डर पर देशभक्ति के गीत भी गाते हैं। पिछले एक साल से कोरोना के चलते ये कार्यक्रम आयोजित नहीं हो पाया। बच्चों और BSF के जवानों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस कार्यक्रम को इस साल भी रद्द कर दिया गया, लेकिन बच्चों ने पूर्व मंत्री लक्ष्मीकांता चावला के हाथों अपने संदेश भी जवानों को भेजा और राखियां भी।
[ad_2]
Source link