भैणी चंद्रपाल में कपास की 80 एकड़ फसल खराब: गलत दवाई के छिड़काव से नुकसान, खेतों का जायजा लेने पहुंचे महम के निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू, 10 हजार रुपए प्रति एकड़ मदद देने का ऐलान
[ad_1]
रोहतक29 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
किसानों के साथ बात करते विधायक बलराज कुंडू।
रोहतक जिले के महम से निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू रविवार दोपहर बाद गांव भैणी चंद्रपाल पहुंच गए। इस गांव में खराब हो चुकी 80 एकड़ कपास का जायजा लिया, जिसके गलत दवाई के छिड़काव से खराब होने की बात कही जा रही है। किसानों को मदद का भरोसा देते हुए विधायक ने प्रति एकड़ 10 हजार रुपए देने की घोषणा की है। उन्होंने इलाके के पुलिस अफसरों से बात करके इस मामले की निष्पक्ष जांच की मांग भी की।
पूरे क्षेत्र में पैदल घूमकर देखने के बाद विधायक बलराज कुंडू कहा, ‘आप लोग 5 किसानों की एक कमेटी बनाकर पूरे नुकसान का आंकलन करें और मुझे बताएं। मैं इस मामले में कृषि मंत्री से बातचीत करके गरीब किसानों की हर सम्भव सहायता करवाने का प्रयास करूंगा’।
इस दौरान कुंडू ने कहा कि छोटी जोत के जो किसान 30 से 35 हजार रुपए प्रति एकड़ ठेके पर जमीन लेकर खेती करके किसी तरह अपना परिवार पालते हैं, उनके साथ इस तरह की घटना हो जाना बेहद दुखदायी है। ऐसे में वह हर हाल मं इलाके के किसानों के साथ खड़े हैं।
बलराज कुंडू ने मौके पर ही अपनी तरफ से 10 हजार रुपए प्रति एकड़ आर्थिक सहायता राशि की घोषणा कर दी, बड़े पुलिस अधिकारियों से भी बात की और फसल पर गलत दवाई छिड़कने के मामले की निष्पक्ष जांच करके दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
[ad_2]
Source link