मॉर्निंग न्यूज पॉडकास्ट: तालिबान ने सरेंडर कर चुके कमांडर को गोली मारी, सिंगापुर में मास्क न पहनने पर 42 दिन की जेल, जयशंकर बोले- कोरोना और आतंकवाद एक जैसे
[ad_1]
- Hindi News
- National
- Taliban S Jaishankar | Dainik Bhaskar News Headlines; Taliban Shot Surrendered Commander, Jailed For Not Wearing Mask In Singapore, Jaishankar In UNSC Briefing
10 घंटे पहले
नमस्कार,
आज शुक्रवार है, तारीख 20 अगस्त 2021; श्रावण मास, शुक्ल पक्ष और त्रयोदशी तिथि
सबसे पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर होगी नजर
- PM नरेंद्र मोदी 11 बजे गुजरात के सोमनाथ मंदिर से जुड़े प्रोजेक्ट का शिलान्यास करेंगे।
- कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी विपक्षी नेताओं के साथ वर्चुअल मीटिंग करेंगी।
- पोर्न फिल्म केस में शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा की जमानत याचिका पर सुनवाई होगी।
अब कल की प्रमुख खबरें, जो आपको अपडेट रखेंगी।
1. अफगानिस्तान में तालिबानी हत्याओं का दौर शुरू
अफगानिस्तान के बदगीस प्रांत में तालिबानियों ने यहां के पुलिस प्रमुख हाजी मुल्ला को सरेआम गोलियों से भून डाला। हाजी मुल्ला ने कुछ दिन पहले ही तालिबान के सामने सरेंडर किया था। हाजी मुल्ला के दोनों हाथ बांधकर उन पर गोलियां बरसाई गईं। इसी तरह स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रीय ध्वज लहरा रहे लोगों पर भी तालिबान लड़ाकों ने फायरिंग की थी। इसमें 3 लोगों की मौत हो गई।
पढ़िए पूरी खबर..
2. स्टेडियमों के बाद अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड पर तालिबान का कब्जा
अफगानिस्तान में सत्ता हथियाने के बाद तालिबान वहां के संस्थानों पर भी कब्जा करता जा रहा है। तालिबानी लड़ाकों ने अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के दफ्तर पर भी अधिकार जमा लिया है। अफगानिस्तान के लिए क्रिकेट खेल चुका अब्दुल्ला मजारी ही तालिबानी लड़ाकों को बोर्ड के दफ्तर तक लेकर पहुंचा। अफगानिस्तान के 6 प्रमुख क्रिकेट स्टेडियमों पर भी तालिबान का कब्जा है।
पढ़िए पूरी खबर..
3. अफगानिस्तान में टीवी पर महिला एंकर और विदेशी शो बैन
अफगानिस्तान पर कब्जे के बाद तालिबान ने पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस में वादा किया था कि महिला अधिकारों की हिफाजत की जाएगी, लेकिन सरकारी चैनल की महिला एंकर खदीजा अमीन को निकाल दिया गया है। चैनल के अधिकारियों ने हिजाब पहनकर पहुंची खदीजा से कहा कि सरकारी चैनल में महिलाएं काम नहीं कर सकती हैं। टीवी पर विदेशी शो का टेलीकास्ट भी रोक दिया गया है।
पढ़िए पूरी खबर..
4. बच्चे की हार्ट सर्जरी के लिए ओलंपियन ने सिल्वर मेडल नीलाम किया
टोक्यो ओलिंपिक की सिल्वर मेडलिस्ट पोलैंड की मारिया आंद्रेजेक ने मेडल जीतने के 2 हफ्ते बाद ही उसे नीलाम कर दिया है। उन्होंने 8 महीने के एक बच्चे की हार्ट सर्जरी कराने के लिए यह फैसला लिया। नीलामी से मारिया को करीब 92 लाख रुपए मिले। मेडल खरीदने वाली सुपरमार्केट चेन ने उसे मारिया को ही लौटा दिया। कहा कि इसकी देखरेख की जिम्मेदारी मारिया के पास ही रहेगी।
पढ़िए पूरी खबर..
5. UNSC में जयशंकर बोले- कोरोना और आतंकवाद एक जैसे
भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने यूनाइटेड नेशंस सिक्योरिटी काउंसिल (UNSC) में आतंकवाद पर हुई ब्रीफिंग को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि हम हमेशा याद रखें कि कोविड के बारे में जो सच है, वही आतंकवाद के बारे में भी सच है। हममें से कोई भी तब तक सुरक्षित नहीं है, जब तक कि हम सभी सुरक्षित न हों। हम UN के झंडे तले काउंटर टेररिज्म कोऑपरेशन के लिए समर्थन दोहराते हैं।
पढ़िए पूरी खबर..
6. सिंगापुर में पब्लिक प्लेस में मास्क नहीं पहना, ब्रिटिश नागरिक को जेल
सिंगापुर की एक कोर्ट ने एक ब्रिटिश नागरिक को पब्लिक प्लेस पर मास्क न पहनने के कारण 6 हफ्ते के लिए जेल भेज दिया है। कोर्ट ने कहा कि नियम और कानून का लगातार उल्लंघन करने वालों के लिए यह सजा एक संदेश है। लोकल मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ब्रिटिश नागरिक का नाम बेंजामिन लिन है और उसकी उम्र 40 साल है। वह लगातार बिना मास्क पब्लिक प्लेस पर देखा जा रहा था।
पढ़िए पूरी खबर..
7. डी मार्ट के मालिक राधाकिशन दमानी दुनिया के 100 अमीरों में शामिल
ग्रॉसरी स्टोर डी-मार्ट के मालिक राधाकिशन दमानी दुनिया के 100 सबसे अमीर लोगों में शामिल हो गए हैं। ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स की लिस्ट में वे 1.42 लाख करोड़ रुपए की संपत्ति के साथ 98वें नंबर पर हैं। दमानी ने अपने करियर की शुरुआत शेयर बाजार में निवेशक के तौर पर की। एवेन्यू सुपरमार्ट्स की कामयाबी के बावजूद दमानी ने अपने आपको शेयर बाजार से अलग नहीं किया।
पढ़िए पूरी खबर..
कुछ अहम खबरें, सिर्फ हेडलाइन में
- पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में खानेवाल क्रिकेट स्टेडियम खेत में बदला, यहां उगाई जा रही हरी मिर्च और कद्दू
- कलकत्ता हाईकोर्ट का आदेश- बंगाल चुनाव के बाद हुई हिंसा में रेप-हत्या के मामलों की CBI जांच की जाए
- शायर मुनव्वर राना ने RSS से की तालिबान की तुलना, कहा- अफगानिस्तान से ज्यादा क्रूरता हिंदुस्तान में
- OBC संशोधन बिल को राष्ट्रपति ने दी मंजूरी, अपने स्तर पर आरक्षण के लिए सूची तय कर कोटा दे सकेंगे राज्य
- गुजरात के जामनगर में 4.3 तीव्रता का भूकंप; दहशत में घर से बाहर आए लोग, नुकसान की खबर नहीं
आज के दिन इतिहास में क्या हुआ था?
20 अगस्त 1995 की रात 2 बजकर 46 मिनट पर रेलवे के इतिहास का सबसे बड़े में से एक हादसा हुआ था। दिल्ली जाने वाली कालिंदी एक्सप्रेस के सामने एक नीलगाय आने से ट्रेन के वैक्यूम ब्रेक एक्टिव हो गए और ट्रेन वहीं खड़ी हो गई। इसी दौरान पुरुषोत्तम एक्सप्रेस के आने का सिग्नल हो गया। इसकी रफ्तार 100 किलोमीटर प्रति घंटे से भी ज्यादा थी। इसके ड्राइवर ने देख लिया कि ट्रैक पर एक ट्रेन पहले से खड़ी है, लेकिन वे कुछ कर नहीं पाए। कुछ ही सेकेंड्स बाद पुरुषोत्तम एक्सप्रेस कालिंदी एक्सप्रेस में पीछे से जा घुसी। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, इस हादसे में 305 लोग मारे गए और 393 घायल हुए थे।
और अब आज का विचार
दुनिया में बहुत से नाकाम लोग ऐसे होते हैं, जिन्हें पता नहीं होता कि जब उन्होंने हार मानकर कोशिश करनी छोड़ दी थी, तब वे कामयाबी के कितने करीब थे। – थॉमस अल्वा एडिसन
आपका दिन शुभ हो, कल फिर मिलेंगे…
[ad_2]
Source link