जालंधर में मिले पाकिस्तानी झंडे और गुब्बारे: ग्रामीणों की सूचना‌ पर पहुंची पुलिस‌‌ ने कब्जे में लिए, नशीला या विस्फोटक पदार्थ नहीं मिला, इलाके में दहशत

जालंधर में मिले पाकिस्तानी झंडे और गुब्बारे: ग्रामीणों की सूचना‌ पर पहुंची पुलिस‌‌ ने कब्जे में लिए, नशीला या विस्फोटक पदार्थ नहीं मिला, इलाके में दहशत

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Punjab
  • Jalandhar
  • Police Reached The Information Of The Villagers, Took Possession, Did Not Find Intoxicants Or Explosives, Panic In The Area

जालंधरएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक
जालंधर में मिले पाकिस्तानी झंडे और गुब्बारे: ग्रामीणों की सूचना‌ पर पहुंची पुलिस‌‌ ने कब्जे में लिए, नशीला या विस्फोटक पदार्थ नहीं मिला, इलाके में दहशत

खेत में गिरा पाकिस्तानी झंडा व गुब्बारा।

होशियारपुर के बाद गुरुवार को जालंधर के नकोदर क्षेत्र के हुंदल ढड्ढा गांव में पाकिस्तानी झंडे और गुब्बारे मिले हैं। सबसे पहले ग्रामीणों ने इसे खेतों में गिरे देखा। जिसके‌ बाद सदर नकोदर थाने की पुलिस को सूचना‌ दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच झंडे और गुब्बारे को अपने कब्जे में ले लिए। फिलहाल इनके भीतर से कोई नशीला पदार्थ या विस्फोटक नहीं मिला है। खेतों में पाकिस्तानी झंडे कहां से आए? इसके बारे में पुलिस पड़ताल कर रही है। वहीं, आसपास के इलाकों में इसकी वजह से दहशत फैली हुई है।

पाकिस्तानी गुब्बारा व झंडा जब्त करती पुलिस।

पाकिस्तानी गुब्बारा व झंडा जब्त करती पुलिस।

ग्रामीण इस घटना को किसी आतंकवादी गतिविधि से जोड़कर देख रहे हैं। वह आशंका जता रहे हैं कि गुब्बारों और झंडे के जरिए किसी को कहीं कोई गुप्त मैसेज तो नहीं भेजा गया। हालांकि पुलिस इस बात से भी इंकार कर रही है कि यह कोई आतंकवादी गतिविधि हो सकती है। इसे किसी की शरारत से भी जोड़कर देखा जा रहा है।

अंदर से नहीं मिली कोई आपत्तिजनक चीज

थाना सदर नकोदर के SHO गुरिंदरजीत सिंह नागरा ने बताया कि गुरुवार सुबह करीब 11 बजे उन्हें सूचना मिली थी कि गांव में पाकिस्तानी झंडे और गुब्बारे पड़े हुए हैं। जिसके बाद वह पूरी टीम के साथ वहां पहुंचे। इस दौरान गांव के खेतों में पड़े गुब्बारे की जांच करने के दौरान कोई आपत्तिजनक चीज नहीं मिला है। जिसके बाद गुब्बारे और झंडे को अपने कब्जे में लेते हुए पुलिस ने जांच के लिए भेज दिया है।

आशंका जताई जा रही है कि यह गुब्बारे सीमा पार से उड़कर जालंधर के गांव में आए होंगे। हालांकि घटना के बाद से ही ग्रामीणों में डर का माहौल है। ग्रामीणों में चिंता है कि झंडे व गुब्बारे यहां कैसे आए? या उन्हें यहां कौन रख कर गया, इसके बारे में कुछ पता नहीं चल‌ रहा है।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Published By:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *