अनुराग ठाकुर की जन आशीर्वाद यात्रा में लड़कियों से बदसलूकी: भाजपाइयों का विरोध करने पहुंची थी किसान समर्थक युवतियां, पार्टी वर्कर्स ने पीछे से बाल पकड़कर खींचे; गाली-गलौज भी किया

अनुराग ठाकुर की जन आशीर्वाद यात्रा में लड़कियों से बदसलूकी: भाजपाइयों का विरोध करने पहुंची थी किसान समर्थक युवतियां, पार्टी वर्कर्स ने पीछे से बाल पकड़कर खींचे; गाली-गलौज भी किया

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Chandigarh
  • In Chandigarh Today, BJP Supporters Of Pro farmer Girls Who Opposed Anurag Thakur Pulled Hair And Abused, Aam Aadmi Party Condemned

चंडीगढ़14 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
अनुराग ठाकुर की जन आशीर्वाद यात्रा में लड़कियों से बदसलूकी: भाजपाइयों का विरोध करने पहुंची थी किसान समर्थक युवतियां, पार्टी वर्कर्स ने पीछे से बाल पकड़कर खींचे; गाली-गलौज भी किया

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर की जन आशीर्वाद यात्रा का विरोध कर रही युवती के बाल खींचने की घटना सामने आई है।

चंडीगढ़ में गुरुवार को राजनैतिक कार्यक्रम में नारीशक्ति के अपमान की घटना सामने आई है। आज यहां केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर की जन आशीर्वाद यात्रा में विरोध करने पहुंची किसान आंदोलन का समर्थन करने वाली कुछ युवतियों के भाजपा वर्कर्स ने बाल पकड़कर खींचे हैं और गाली-गलौज करने का भी आरोप है। इस मामले का वीडियो न सिर्फ चंडीगढ़, बल्कि आसपास के राज्यों में निंदा का जरिया बना हुआ है। विरोधी राजनैतिक पार्टियां इस पर जमकर चुटकियां ले रही हैं।

किसान समर्थित युवती ने भाजपा का विरोध किया तो उसके बाल खींचे गए।

किसान समर्थित युवती ने भाजपा का विरोध किया तो उसके बाल खींचे गए।

बता दें कि देश में तीन नए खेती सुधार कानूनों को लेकर भारतीय जनता पार्टी का लगभग हर तरफ विरोध हो रहा है। हरियाणा-पंजाब में कई हिंसक घटनाएं भी बीते दिनों में हो चुकी हैं। इसी के चलते गुरुवार को चंडीगढ़ में एक गलत घटना घटी है। दरअसल, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने आज शहर में हिमाचल भवन से अपनी जन आशीर्वाद यात्रा की शुरुआत की। इसी दौरान किसान आंदोलन को समर्थन करती कुछ महिलाएं भाजपा के इस कार्यक्रम का विरोध करने पहुंच गई। यात्रा जब हिमाचल भवन से निकल कर मध्य मार्ग के पास आई तो किसान समर्थन कई लोगों ने भाजपा के खिलाफ नारे लगाए और काले झंडे दिखाने लगे।

वीडियो में आया बाल खींचता युवक।

वीडियो में आया बाल खींचता युवक।

एकाएक निकले किसान समर्थक जब नारेबाजी कर रहे थे तो उस समय भाजपा के नेता भी सामने आ गए। किसान समर्थक एक महिला युवती से भाजपा का एक नेता काले रंग के कपड़े छीनता हुआ दिखाई दिया। उसके बाद युवती के पीछे खड़े एक युवक ने युवती के बाल खींच लिए। बाल खींचते हुए और दर्द से कराहती महिला का वीडियो भी सामने आया है। कहा जा रहा है कि महिलाओं के साथ भाजपाइयों ने गाली-गलौज भी किया।

नारेबाजी करते समय युवक ने बाल खींचे।

नारेबाजी करते समय युवक ने बाल खींचे।

इस वीडियो के सामने आने के बाद दूसरी राजनैतिक पार्टियां भाजपा समर्थकों की इस हरकत की आलोचना करती नजर आई। इसी दौरान आम आदमी पार्टी के नेता प्रदीप छाबड़ा ने कहा कि शांतिपूर्वक विरोध करना लोगों का हक है। भाजपा नेताओं की ओर से जिस तरह से यह घिनौना काम किया गया है, यह निंदनीय है।

बीजेपी नेता की पहले युवती से बहस हुई।

बीजेपी नेता की पहले युवती से बहस हुई।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Published By:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *