कुपोषण के खिलाफ PM की अपील: पदकवीरों को PM मोदी का गुरुमंत्र, कहा- कुपोषण के खिलाफ छात्रों को करें जागरूक, देश में आज भी इसको लेकर हालात अच्छे नहीं

कुपोषण के खिलाफ PM की अपील: पदकवीरों को PM मोदी का गुरुमंत्र, कहा- कुपोषण के खिलाफ छात्रों को करें जागरूक, देश में आज भी इसको लेकर हालात अच्छे नहीं

[ad_1]

  • Hindi News
  • National
  • PM Modi’s Guru Mantra To Medalists, Said Make Students Aware Against Malnutrition, Even Today The Situation Is Not Good In The Country

एक घंटा पहले

टोक्यो ओलिंपिक से लौटे पदकवीरों के साथ PM मोदी की मुलाकात का वीडियो सरकार ने जारी कर दिया है। यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री आवास पर किया गया था। इसमें PM बड़े ही हल्के-फुल्के अंदाज में खिलाड़ियों से बातचीत करते नजर आए। इस दौरान उन्होंने न सिर्फ खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया, बल्कि उनके अनुभवों का फीडबैक भी मांगा। PM ने खिलाड़ियों से कहा कि, अगर आपके कुछ सुझाव हों तो उसे लिखकर दे सकते हैं।

खिलाड़ियों के साथ PM मोदी। प्रधानमंत्री सभी खिलाड़ियों से बहुत ही सहजता से मिले।

खिलाड़ियों के साथ PM मोदी। प्रधानमंत्री सभी खिलाड़ियों से बहुत ही सहजता से मिले।

खिलाड़ियों को PM का गुरुमंत्र
PM मोदी ने सभी खिलाड़ियों से अपने- अपने इलाके से 75 स्कूलों में जाने की अपील की। उन्होंने कहा कि स्कूल बुलाता है तो अच्छी बात है, नहीं बुलाते तो आप खुद इनीशिएटिव लें। PM ने कहा कि कुपोषण के विषय में हम सर ऊंचा कर सकें ऐसी स्थिति नहीं है, इसलिए खिलाड़ी छात्रों को संतुलित आहार के प्रति जागरूक करें। सभी खिलाड़ियों को स्कूलों में जाकर पोषण के संबंध में एक-एक लेक्चर देने की अपील की।

इस कार्यक्रम में खिलाड़ियों ने प्रधानमंत्री मोदी का शॉल उढ़ाकर सम्मान किया।

इस कार्यक्रम में खिलाड़ियों ने प्रधानमंत्री मोदी का शॉल उढ़ाकर सम्मान किया।

पदकवीरों ने PM मोदी को भेंट की शॉल
ओलिंपिक में मेडल जीतने वाले सभी खिलाड़ियों ने पीए मोदी को शॉल भेंट की। खास बात ये रही कि इस शॉल पर सभी खिलाड़ियों ने अपने हस्ताक्षर किए थे। टोक्यो ओलिंपिक के साथ-साथ शॉल पर SAI का लोगो भी नजर आ रहा था।

ओलिंपिक में भारत को जेवलिन थ्रो में गोल्ड मेडल दिलाने वाले नीरज चोपड़ा ने PM मोदी को भाला गिफ्ट किया।

ओलिंपिक में भारत को जेवलिन थ्रो में गोल्ड मेडल दिलाने वाले नीरज चोपड़ा ने PM मोदी को भाला गिफ्ट किया।

नीरज चोपड़ा से PM​​​​​​​ का सवाल
PM मोदी ने जैवलिन में गोल्ड मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा से सवाल किया कि आपने दूसरे प्रयास से ही जीत का जश्न मनाना शुरू कर दिया, ये आत्मविश्वाव कहां से आया? नीरज ने जवाब देते हुए कहा कि, आत्मविश्वास ट्रेनिंग से आता है। एफर्ट बता देता है कि आपका प्रदर्शन कैसा रहने वाला है। नीरज चोपड़ा ने PM मोदी को एक भाला गिफ्ट किया।

ओलिंपिक में भारत को ब्रॉन्ज मेडल दिलाने वाली बॉक्सर लवलिना बोरगोहेन ने PM मोदी को बॉक्सिंग ग्लव्स गिफ्ट किए।

ओलिंपिक में भारत को ब्रॉन्ज मेडल दिलाने वाली बॉक्सर लवलिना बोरगोहेन ने PM मोदी को बॉक्सिंग ग्लव्स गिफ्ट किए।

बॉक्सिंग ग्लव्स गिफ्ट मिला तो क्या बोले PM​​​​​​​?
महिला बॉक्सिंग खिलाड़ी लवलिना बोरगोहेन ने PM मोदी से मुलाकात के दौरान उन्हें बॉक्सिंग ग्लव्स गिफ्ट किए, जिस पर मजाकिया लहजे में प्रधानमंत्री ने कहा कि, ‘अगर मैं इसे पहनूंगा, तो राजनीति में लोग कहेंगे कि मोदी कुछ गड़बड़ करने वाले हैं’। PM मोदी ने अपने सभी गिफ्ट्स की नीलामी करने की बात कही है।

रवि से PM ने पूछा, कजाकिस्तान के पहलवान ने आपका हाथ काट लिया, क्या एक्शन होगा?

रवि से PM ने पूछा, कजाकिस्तान के पहलवान ने आपका हाथ काट लिया, क्या एक्शन होगा?

PM ने रवि से पूछा: आपका हाथ काट लिया
PM मोदी ने पहलवान रवि दहिया ने पूछा कि, आप पोडियम पर क्यों नहीं हंसते थे, जबकि हरियाणा के लोग तो हर वक्त खुश रहते हैं। इसके साथ ही उन्होंने रवि से कजाकिस्तान के पहलवान के द्वारा हाथ काटे जाने की घटना का भी जिक्र किया। साथ ही पूछा कि इस पर कोई एक्शन भी लेते हैं क्या? रवि ने PM को बताया कि अगर खून निकलता को एक्शन लिया जा सकता था।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Published By:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *