वैक्सीन के कॉकटेल पर रार: कोवीशील्ड बनाने वाली कंपनी के चेयरमैन अदार पूनावाला ने कहा- मिक्स डोज ठीक नहीं, ICMR ने पिछले हफ्ते बेहतर बताया था

वैक्सीन के कॉकटेल पर रार: कोवीशील्ड बनाने वाली कंपनी के चेयरमैन अदार पूनावाला ने कहा- मिक्स डोज ठीक नहीं, ICMR ने पिछले हफ्ते बेहतर बताया था

[ad_1]

  • Hindi News
  • National
  • Adar Poonawalla | Serum Institute Chief Adar Poonawalla Against Mix and match Covid Vaccines

पुणे8 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
वैक्सीन के कॉकटेल पर रार: कोवीशील्ड बनाने वाली कंपनी के चेयरमैन अदार पूनावाला ने कहा- मिक्स डोज ठीक नहीं, ICMR ने पिछले हफ्ते बेहतर बताया था

कोवीशील्ड बनाने वाली कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) के चेयरमैन अदार पूनावाला ने वैक्सीन कॉकटेल का विरोध किया है। पूनावाला ने शुक्रवार को कहा कि बेहतर एफिकेसी के लिए मैं दो अलग-अलग टीकों के मिश्रण के खिलाफ हूं। इसकी कोई जरूरत नहीं है।

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रीसर्च (ICMR) की स्टडी में कोवीशील्ड और कोवैक्सिन के कॉकटेल के नतीजे अच्छे मिले हैं। इस सवाल पर पूनावाला ने कहा, यदि कॉकटेल के टीके लगाए जाते हैं और परिणाम अच्छा नहीं होता है, तो हम कहेंगे कि एक और वैक्सीन अच्छा नहीं था। ठीक इसके विपरीत दूसरी कंपनी कह सकती हैं कि चूंकि आपने सीरम के टीके को मिलाया है, इसलिए अच्छे परिणाम नहीं मिले।’ उन्होंने आगे बताया कि वैक्सीन कॉकटेल के ट्रायल में हजारों लोगों को शामिल किया गया था, जिसमें इसकी एफिकेसी अच्छी नहीं रही।

वैक्सीन मिक्सिंग पर पहली स्टडी में दावा- इससे ज्यादा इम्यूनिटी बढ़ी; डेल्टा वैरिएंट पर भी कारगर
देश में कोरोना वैक्सीन की मिक्सिंग पर हुई पहली स्टडी के नतीजे पांच दिन पहले ICMR ने जारी किए थे। स्टडी में कहा गया कि कोवैक्सिन और कोवीशील्ड की मिक्स डोज से कोरोना वायरस के खिलाफ बेहतर सुरक्षा मिलती है।

ICMR के मुताबिक, एडिनोवायरस वेक्टर प्लेटफार्म वैक्सीन और इनएक्टिवेटेड होल वायरस वैक्सीन का मिक्स डोज लेना सेफ है। इन दोनों वैक्सीन की अलग-अलग डोज से एक ही वैक्सीन के दो डोज की तुलना में बेहतर इम्यूनिटी मिलती है।

कोरोना वैक्सीन मिक्सिंग की यह स्टडी ICMR ने मई-जून के बीच में यूपी में की थी। DGCI के एक्सपर्ट पैनल ने कोवीशील्ड और कोवैक्सिन के मिक्स डोज की स्टडी का सुझाव दिया था। इसके बाद क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज वेल्लोर को भी वैक्सीन के मिक्स ट्रायल डोज की अनुमति दी गई थी।

भारत बायोटेक के नैजल वैक्सीन को दूसरे और तीसरे चरण के क्लिनिकल ट्रायल की मंजूरी मिली
कोरोना के खिलाफ भारत बायोटेक के नेजल वैक्सीन (नाक से स्प्रे के जरिेये दिया जाने वाला) को सेकेंड और थर्ड फेज के क्लिनिकल ट्रायल की अनुमति मिल गई है। पहले फेज में इस वैक्सीन का ट्रायल 18 से 60 साल के एज ग्रुप पर किया जा चुका है।

भारत में तीन वैक्सीन उपलब्ध
बता दें कि इस समय देश में तीन वैक्सीन भारत बायोटेक की कोवैक्सीन, सीरम इंस्टीट्यूट की कोवीशील्ड और रूस की स्पुतनिक वी आम लोगों के लिए उपलब्ध है। सरकार ने मोडर्ना की एमआरएनए वैक्सीन और जॉनसन एंड जॉनसन की सिंगल डोज वैक्सीन को भी इस्तेमाल के लिए मंजूरी दी है।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Published By:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *