बड़ी आतंकी साजिश का पर्दाफाश: पुंछ सेक्टर के जंगलों से BSF ने भारी मात्रा में हथियार किए जब्त, 15 अगस्त से पहले आतंकियों को होने थे सप्लाई

बड़ी आतंकी साजिश का पर्दाफाश: पुंछ सेक्टर के जंगलों से BSF ने भारी मात्रा में हथियार किए जब्त, 15 अगस्त से पहले आतंकियों को होने थे सप्लाई

[ad_1]

अमृतसर9 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
बड़ी आतंकी साजिश का पर्दाफाश: पुंछ सेक्टर के जंगलों से BSF ने भारी मात्रा में हथियार किए जब्त, 15 अगस्त से पहले आतंकियों को होने थे सप्लाई

पुंछ सेक्टर से बरामद हथियारों के साथ बीएसएफ के जवान।

15 अगस्त के चलते पूरे बार्डर बेल्ट इलाके में आतंकी गतिविधियां तेज हो गई हैं। पंजाब के लोपोके में जहां ड्रोन से हथियार, ग्रेनेड व एक टिफिन बम फेंका गया, वहीं कुछ दिन पहले जम्मू में भी कुछ हथियार बरामद हुए थे। अब बीएसएफ ने पुंछ सेक्टर में हथियारों व ग्रेनेड की खेप बरामद की है। यह हथियार आतंकियों के लिए छिपाकर रखे गए थे। स्पष्ट है कि स्वतंत्रता दिवस को देखते हुए इसे पाकिस्तान से यहां सप्लाई किया जा रहा है।

बरामद किए गए हथियार।

बरामद किए गए हथियार।

बीएसएफ प्रवक्ता से जारी जानकारी के अनुसार बीएसएफ ने एक बड़ी आतंकी साजिश को होने से रोक लिया है। आतंकियों के लिए छिपाए गए हथियारों की खेप बीएसएफ ने बरामद कर ली है। यह रिकवरी पुंछ के जंगलों में गांव संगद तहसील मनकोट से बरामद की गई है।

इसमें बीएसएफ ने 2 एके-47 राइफल, 4 मैग्जीन, एक चाइनीज पिस्टल, 10 पिस्टल मैग्जीन, एक वॉकी टॉकी, 4 ग्रेनेड, 4 डेटोनेटर, 9 इलेक्ट्रिक टाइप, डेटोनेटर फ्यूज चाइनीज ग्रेनेड 15, कोर्डेक्स 16 मीटर्स, एके-47 की 257 गोलियां, मोबाइल फोन आदि को बरामद किया है। फिलहाल बीएसएफ ने पूरे असले को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Published By:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *