असम-मिजोरम बाॅर्डर: 9 ट्रकों पर भीड़ का हमला, पुलिस की मौजूदगी में ड्राइवर बंधक बना पीटे; कई वाहनों के शीशे तोड़े, 400-500 लोगों की भीड़ ने किया हमला

असम-मिजोरम बाॅर्डर: 9 ट्रकों पर भीड़ का हमला, पुलिस की मौजूदगी में ड्राइवर बंधक बना पीटे; कई वाहनों के शीशे तोड़े, 400-500 लोगों की भीड़ ने किया हमला

[ad_1]

  • Hindi News
  • National
  • 9 Trucks Attacked By Mob, In The Presence Of Police, The Driver Was Taken Hostage And Beaten; Glasses Of Many Vehicles Were Broken, A Mob Of 400 500 People Attacked

लैलापुर (असम)14 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
असम-मिजोरम बाॅर्डर: 9 ट्रकों पर भीड़ का हमला, पुलिस की मौजूदगी में ड्राइवर बंधक बना पीटे; कई वाहनों के शीशे तोड़े, 400-500 लोगों की भीड़ ने किया हमला

400 से 500 लोगों की भीड़ ने ट्रकों पर हमला किया।

नॉर्थ-ईस्ट के राज्य असम और मिजोरम के बॉर्डर पर एक बार फिर से झड़प हुई है। शनिवार रात असम से मिजोरम जा रहे वाहनों पर 400-500 लोगों की भीड़ ने हमला बोल दिया। कई गाड़ियों के शीशे फोड़ दिए गए, ढा़ई घंटे तक ड्राइवरों को पीटा गया। घंटों तक अफरा-तफरी रही। बाद में जैसे-तैसे ड्राइवर अपनी जान बचाकर भागे। हालांकि इस दौरान असम पुलिस और सीआरपीएफ की भूमिका संदिग्ध रही।

दैनिक भास्कर को मिली जानकारी के मुताबिक दोपहर 3:30 बजे पूरी सुरक्षा गारंटी के बाद सिलचर में मिजोरम हाउस से 9 वाहन मिजोरम जाने के लिए रवाना हुए थे। इनमें ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, ऑयल, गैस जैसा सामान था। बॉर्डर क्रॉस करवाने को इनके साथ दो वाहन असम पुलिस और एक वाहन सीआरपीएफ के भी भेजे गए। सोनाबारीघाट में सभी ट्रकों को सिक्योरिटी चेक के लिए रोका गया।

करीब एक से डेढ़ घंटे तक सभी ट्रक वहां खड़े रहने के बाद साढ़े चार बजे काफिला दोबारा आगे बढ़ा। शाम 6 बजे जब ट्रक चालक असम के आखिरी टाउन लैलापुर पहुंचे, सिक्योरिटी के लिए साथ चल रहीं असम पुलिस व सीआरपीएफ की गाड़ियां गायब हो गईं और 400 से 500 लोगों की भीड़ ने ट्रकों पर हमला कर दिया।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Published By:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *