नहीं सुधरेगा पाकिस्तान: LOC के लॉन्च पैड्स से 140 दहशतगर्द भारत में घुसपैठ की फिराक में, सीजफायर के बहाने PoK में आतंकी इंफ्रास्ट्क्चर मजबूत कर रहा पाक

नहीं सुधरेगा पाकिस्तान: LOC के लॉन्च पैड्स से 140 दहशतगर्द भारत में घुसपैठ की फिराक में, सीजफायर के बहाने PoK में आतंकी इंफ्रास्ट्क्चर मजबूत कर रहा पाक

[ad_1]

  • Hindi News
  • National
  • Pakistan India | Over 140 Terrorists Waiting Launch Pad Across Jammu Kashmir Line Of Control

श्रीनगरएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक
नहीं सुधरेगा पाकिस्तान: LOC के लॉन्च पैड्स से 140 दहशतगर्द भारत में घुसपैठ की फिराक में, सीजफायर के बहाने PoK में आतंकी इंफ्रास्ट्क्चर मजबूत कर रहा पाक

पिछले साल भारत की कार्रवाई में LOC पर बने कई आतंकी ठिकाने ध्वस्त हो गए थे। पाकिस्तान उन्हें फिर से तैयार कर रहा है।

जम्मू-कश्मीर में सेना के ऑपरेशन क्लीन के बीच लाइन ऑफ कंट्रोल (LOC) के लॉन्च पैड्स पर 140 दहशतगर्द भारत में घुसपैठ की फिराक में बैठे हुए हैं। ये कभी भी घात लगाकर भारत में घुस सकते हैं। हालांकि, बॉर्डर पर हमारे जवानों की मुस्तैदी ने उनके कदम पीछे धकेल दिए हैं।

एक वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी ने गुरुवार को कहा कि फरवरी में भारत से सीजफायर के बहाने पाकिस्तान अपनी आतंकी गतिविधियों को और मजबूत करने में लगा हुआ है। वह पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में अपने आतंकी ठिकानों को जरूरी साजो-सामान मुहैया करवा रहा है, जो पिछले साल सीमा पार से गोलाबारी में क्षतिग्रस्त हो गया था।

ग्रे लिस्ट से बचने के लिए पाकिस्तान ने किया सीजफायर समझौता
सुरक्षा अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर कहा कि फायनेंसियल एक्शन टास्क फोर्स (FATF) की ग्रे लिस्ट से बचने के लिए पाकिस्तान के लिए भारत के साथ संघर्ष विराम समझौता करना मजबूरी थी। हालांकि, अभी भी उसे इस लिस्ट से राहत तो नहीं मिली है, लेकिन वह इसके बहाने PoK स्थित टेरर इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत जरूर कर रहा है।

इस्लामाबाद भले ही इन इलाकों में आतंकी ढांचों को नष्ट करने का दावा करता हो, लेकिन सच्चाई किसी से छिपी नहीं है।

विशेष राज्य का दर्जा छिनने के बाद विदेशी आतंकी फरार
वरिष्ठ अधिकारी ने विदेशी आतंकियों के सवाल पर कहा कि दो साल पहले जब केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर से स्पेशल स्टेटस का दर्जा छिन लिया तब विदेशी आतंकी डरकर फरार हो गए। वे या तो वापस जा चुके हैं या फिर जंगलों और गुफाओं में भागे फिर रहे हैं। हालांकि हमारी सेना भी उन्हें ढूंढ़-ढूंढ़कर मार रही है।

स्थानीय लोगों को आतंकी संगठनों से दूर रहने की समझाइश
जहां तक स्थानीय लोगों के आतंकवादी संगठनों में शामिल होने का सवाल है तो ऐसे लोगों पर विशेष नजर रखी जा रही है। उन्हें उनके परिवार एवं अन्य माध्यम से ऐसे संगठनों और आतंकी गतविधियों को छोड़ने की समझाइश दी जा रही है। कई लोगों ने सरेंडर भी किया है।

सरकार ने साफ कर रखा है कि देश के खिलाफ कोई भी बुरी मंशा रखने वालों को ऐसी महत्वाकांक्षाओं से दूर रहना चाहिए, जो या तो हथियार उठाते हैं या संप्रभुता के खिलाफ बुरे इरादे रखते हैं। ऐसे लोगों के साथ सुरक्षाबल सख्ती से निपटेंगे।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Published By:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *