बारिश ने रोकी ट्रेन, 400 यात्री फंसे: ग्वालियर-इंदौर इंटरसिटी शिवपुरी-गुना के बीच पाड़रखेड़ा रेलवे स्टेशन पर खड़ी है, दोनों तरफ के ट्रैक डूबे
[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Gwalior
- Gwalior Indore Intercity Standing At Padarkheda Railway Station For 14 Hours, 400 Passengers Are Stranded, Rescue Is Not Being Done Due To Rain
ग्वालियरएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
ग्वालियर-गुना रेलवे ट्रैक पर बारिश के बाद भरा पानी, पहाड़ों से सैकड़ों झरने रेलवे ट्रैक पर बह रहे हैं।
ग्वालियर-इंदौर इंटरसिटी एक्सप्रेस सोमवार रात 9:30 बजे से शिवपुरी के पाड़रखेड़ा रेलवे स्टेशन पर खड़ी है। ऐसा इसलिए क्योंकि इलाके में चार दिन से जोरदार बारिश हो रही है। इससे आगे का ट्रैक पानी में डूब गया है। ट्रैक के दोनों तरफ पहाड़ों से झरने बह रहे हैं। ऐसा लग रहा है कि यह रेलवे ट्रैक नहीं कोई नदी है।
यह ट्रेन सोमवार शाम 7:30 बजे ग्वालियर से रवाना हुई थी। इसमें 400 यात्री सवार हैं। ट्रेन के डिब्बों में लाइट नहीं है जिससे यात्री दहशत में हैं। उन्हें खाना-पानी उपलब्ध कराया जा रहा है।
ये कोई नदी या नाला नहीं, गुना-शिवपुरी के बीच रेल का ट्रैक है। चार दिन से लगातार हो रही बारिश की वजह से यह डूब गया है।
ट्रेन वापस ग्वालियर भेजी जाएगी
IRCTC की वेबसाइट पर इस ट्रेन को कैंसल दिखाया जा रहा है। इसका मतलब साफ है कि अब यहीं से यात्रियों को वापस ग्वालियर भेजा जाएगा। परेशानी यहां भी खत्म नहीं होती है। ग्वालियर से शिवपुरी के बीच मोहना पर पार्वती नदी के रपटे के ऊपर पानी बहने से यात्री सड़क मार्ग से भी ग्वालियर नहीं लौट पा रहे हैं। सुबह ही यहां फंसी एक बस को जिला प्रशासन और पुलिस ने बाहर निकलवाया है।
शिवपुरी के पाड़रखेड़ा रेलवे स्टेशन पर खड़ी इंटरसिटी एक्सप्रेस। यह कैंसिल कर दी गई है ऐसे में ट्रैक से पानी हटते ही इसे वापस ग्वालियर भेजा जाएगा।
पता नहीं ग्वालियर कैसे पहुंचेंगे
ट्रेन में कोच B-1 सीट नंबर 9 पर सफर कर रहे आशीष कुमार एक पॉली केबल कंपनी में ऑफिसर हैं। मंगलवार को इंदौर में कंपनी की मीटिंग में शामिल होने के लिए वे इस ट्रेन से निकले थे। उन्होंने बताया कि जब वे ग्वालियर से रवाना हुए तभी बहुत तेज बारिश हो रही थी। शिवपुरी पहुंचते तक भी यह नहीं थमी तो ट्रेन को पाड़रखेड़ा पर रोक दिया गया। सड़क मार्ग भी बंद हो गया है ऐसे में ट्रेन के यात्रियों को चिंता है कि वे ग्वालियर कैसे पहुंचेंगे।
भगवान घर पहुंचा दे
इंटरसिटी में B-1 कोच के 36 नंबर सीट पर बैठे राजेश का कहना है कि उनको अपने एक निजी कार्य से इंदौर जाना था। वे कहते हैं कि पता ही नहीं चल रहा आगे क्या होने वाला है। रेलवे अधिकारी जवाब नहीं दे पा रहे हैं। भगवान सकुशल घर पहुंचा दे।
[ad_2]
Source link