मॉर्निंग न्यूज पॉडकास्ट: चेचक की तरह फैल सकता है कोरोना का डेल्टा वैरिएंट, बॉक्सर लवलिना का ओलिंपिक मेडल पक्का, हिमाचल में पहाड़ के साथ धंसा हाईवे

मॉर्निंग न्यूज पॉडकास्ट: चेचक की तरह फैल सकता है कोरोना का डेल्टा वैरिएंट, बॉक्सर लवलिना का ओलिंपिक मेडल पक्का, हिमाचल में पहाड़ के साथ धंसा हाईवे

[ad_1]

  • Hindi News
  • National
  • Delta Variant Lovlina Borgohain | Dainik Bhaskar News Headlines; Delta Variant Can Spread Like Smallpox, Boxer Lovlina Olympic Medal, Landslide In Himachal

36 मिनट पहले

नमस्कार,
आज शनिवार है, तारीख 31 July 2021; श्रावण मास, कृष्ण पक्ष और अष्टमी तिथि

सबसे पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर होगी नजर

  1. भारत-चीन के कोर कमांडर्स के बीच 12वें दौर की बैठक सुबह 10.30 बजे होगी।
  2. वाइस एडमिरल एसएन घोरमडे नौसेना के वाइस चीफ का कार्यभार संभालेंगे।
  3. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 11 बजे ट्रेनी IPS अफसरों के साथ बात करेंगे।
  4. यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं का रिजल्ट दोपहर 3.30 बजे घोषित किया जाएगा।

अब कल की प्रमुख खबरें, जो आपको अपडेट रखेंगी

1. पहाड़ के साथ हाईवे धंसा, चंडीगढ़-देहरादून का रास्ता बंद
हिमाचल प्रदेश के सिरमौर में लैंडस्लाइड का खौफनाक मंजर दिखा है। यहां भारी बारिश की वजह से पूरी पहाड़ी धंस गई। इससे नेशनल हाईवे का बड़ा हिस्सा तबाह हो गया। सैकड़ों लोग रास्ते में फंस गए हैं। हादसा शिलाई सबडिवीजन के काली खान इलाके में हुआ। NH 707 चंडीगढ़ से देहरादून को जोड़ने वाली मुख्य सड़क है। लाहौल-स्पीति में भी खराब मौसम में 3 पर्वतारोही लापता हो गए।
पढ़िए पूरी खबर…

2. डेल्टा वैरिएंट पर नई चेतावनी, चेचक की तरह फैल सकता है
अमेरिकी स्टडी में खुलासा हुआ है कि कोरोना का डेल्टा वैरिएंट चेचक की तरह तेजी से फैल सकता है। अमेरिका के रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र (CDC) की यह स्टडी अभी पब्लिश नहीं हुई है, लेकिन न्यूयॉर्क टाइम्स में इसका एक डॉक्युमेंट छपा है। कोरोना वायरस के दूसरे वैरिएंट्स की तुलना में डेल्टा ज्यादा संक्रामक है। कुछ दिनों पहले UK में संक्रमितों में 99% केस डेल्टा के मिले थे।
पढ़िए पूरी खबर…

3. ओलिंपिक मेडल जीतने वाली लवलिना तीसरी भारतीय बॉक्सर

लवलिना बोरगोहेन बॉक्सिंग में मेडल जीतने वाली तीसरी बॉक्सर बन गई हैं। उन्हें गोल्ड, सिल्वर या ब्रॉन्ज मेडल मिलेगा, इसका फैसला आने वाले मुकाबलों में तय होगा। अब तक भारत के दो बॉक्सर ओलिंपिक में देश के लिए मेडल जीत चुके हैं। सबसे पहले 2009 बीजिंग ओलिंपिक में विजेंद्र सिंह और 2012 लंदन ओलिंपिक में मेरीकॉम ने देश के लिए ब्रॉन्ज मेडल जीता था।
पढ़िए पूरी खबर…

4. दूसरे ओलिंपिक मेडल की दहलीज पर सिंधु, हॉकी में भी कमाल
रियो ओलिंपिक की सिल्वर मेडलिस्ट बैडमिंटन प्लेयर पीवी सिंधु टोक्यो में भी मेडल जीतने से एक कदम दूर हैं। जापान की अकाने यामागूची को हराकर उन्होंने सेमीफाइनल में एंट्री की है। उधर, भारतीय हॉकी टीम ने पूल-A के आखिरी मैच में मेजबान जापान को 5-3 से रौंद दिया। पूल राउंड में भारत ने 4 मैच जीते। यह 49 साल में पहली बार है जब टीम इंडिया ग्रुप स्टेज में 4 मैच जीती है।
पढ़िए पूरी खबर…

5. जासूसी केस की जांच की अर्जी पर सुनवाई को तैयार सुप्रीम कोर्ट
पेगासस जासूसी मामले की स्वतंत्र जांच की अर्जी पर सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट तैयार हो गया है। कोर्ट ने कहा है कि अगले हफ्ते इसकी सुनवाई की जाएगी। इस मामले में वरिष्ठ पत्रकार एन राम और शशि कुमार ने पिटीशन फाइल की है। उनकी तरफ से वकील कपिल सिब्बल ने चीफ जस्टिस एनवी रमना की बेंच में पिटीशन मेंशन करते हुए कहा कि इस केस की जल्द सुनवाई की जाए।
पढ़िए पूरी खबर…

6. 15 अगस्त के भाषण के लिए PM मोदी ने लोगों से सुझाव मांगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर साल की तरह इस साल भी 15 अगस्त के भाषण के लिए लोगों के सुझाव मांगे हैं। प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने एक ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी। PMO ने ट्वीट में लिखा- आपके विचार लाल किले की प्राचीर से गूंजेंगे। 15 अगस्त पर पीएम मोदी की स्पीच के लिए आपके क्या सुझाव हैं? उन्हें @mygovindia पर शेयर करें।
पढ़िए पूरी खबर…

7. अफगानिस्तान में पाकिस्तानी सेना के अफसर तालिबान के साथ
अफगानिस्तान नेशनल डिफेंस सिक्योरिटी फोर्सेज ने अमेरिका की मदद से तालिबानियों के कब्जे वाले कई गांव खाली करा लिए हैं। मुठभेड़ के दौरान ऐसे कई ऐसे लड़ाकों को अफगानी फोर्सेज ने मार गिराया है, जो पाकिस्तानी सेना में अफसर हैं। इनके पास से पाकिस्तानी आईकार्ड भी मिले हैं। अफगानी फोर्स ने बताया कि मारा गया एक अफसर जावेद तालिबानी आतंकियों को लीड कर रहा था।
पढ़िए पूरी खबर…

कुछ अहम खबरें, सिर्फ हेडलाइन में

  1. कोविड मैनेजमेंट के लिए दुनिया में तारीफ पाने वाले केरल में संक्रमण की डरावनी रफ्तार, लगातार चौथे दिन 20 हजार से ज्यादा नए केस
  2. मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह फिर विवादों में; जबरन वसूली और धमकी देने का केस दर्ज, 28 अन्य को भी बनाया गया आरोपी
  3. CBSE 12वीं का रिजल्ट जारी, अब तक का सबसे अच्छा रिजल्ट, 99.37% स्टूडेंट्स पास; लड़कों की तुलना में 0.54% ज्यादा लड़कियां पास

आज के दिन इतिहास में क्या हुआ था
आज से ठीक 26 साल पहले 31 जुलाई 1995 को भारत में मोबाइल फोन से पहली बार दो लोगों ने बात की थी। कोलकाता की रॉयटर बिल्डिंग से ये फोन लगाया गया था। मोबाइल से कॉल लगाने वाले थे पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ज्योति बसु। बसु ने तत्कालीन टेलिकॉम मिनिस्टर सुखराम को फोन किया था। सुखराम उस वक्त दिल्ली के संचार भवन में बैठे थे। इस फोन कॉल से भारत में संचार क्रांति की शुरुआत हुई। आज भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा टेलिकॉम मार्केट है।

और अब आज का विचार
हमारे अंदर साहस हर दिन खुश रहने से नहीं पनपता, इसके लिए कठिन समय का सामना करना पड़ता है और मुश्किलों को चुनौती देनी पड़ती है – बारबरा डि एंजेलिस

आपका दिन शुभ हो, कल फिर मिलेंगे…

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Published By:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *