मॉर्निंग न्यूज पॉडकास्ट: गोल्ड में बदल सकता है मीराबाई का सिल्वर मेडल, ओलिंपिक में आज निशानेबाजों से उम्मीद, तनाव कम करने के लिए 12वीं बार मिलेंगे भारत-चीन के कमांडर
[ad_1]
- Hindi News
- National
- Mirabai’s Silver Medal Can Be Converted Into Gold, Hope From Shooters In Olympics Today, India China Commanders Will Meet For The 12th Time To Reduce Tension
एक घंटा पहले
नमस्कार,
आज मंगलवार है, तारीख 27 July 2021; श्रावण मास, कृष्ण पक्ष और चतुर्थी तिथि
सबसे पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर होगी नजर
- अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन भारत आएंगे, वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री जयशंकर के साथ मुलाकात करेंगे।
- सुनंदा पुष्कर मौत मामले में दिल्ली की अदालत फैसला सुना सकती है, इस केस में कांग्रेस सांसद शशि थरूर मुख्य आरोपी हैं।
- भारत-श्रीलंका के बीच दूसरा टी-20 मैच खेला जाएगा, 1-0 से आगे चल रहा भारत इसे जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगा।
अब कल की प्रमुख खबरें, जो आपको अपडेट रखेंगी
1. चीनी वेटलिफ्टर पर डोपिंग का शक, गोल्ड में बदल सकता है मीराबाई का मेडल
टोक्यो ओलिंपिक में वेटलिफ्टिंग के मुकाबले में भारत के लिए सिल्वर मेडल जीतने वाली मीराबाई चानू का सिल्वर मेडल गोल्ड में बदल सकता है। सूत्रों के मुताबिक, पहले नंबर पर रहीं चीन की होउ जिहूई पर डोपिंग का शक है। उधर, मीराबाई चानू भारत लौट आई हैं। दिल्ली एयरपोर्ट पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इसके बाद उन्होंने केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से मुलाकात की।
पढ़िए पूरी खबर…
2. शूटिंग में सौरभ चौधरी और मनु भाकर से पदक की उम्मीद
ओलिंपिक में पहले दिन मेडल का खाता खुलने के बाद से भारत को पदक का इंतजार है। आज निशानेबाजों से मेडल की उम्मीद है। सबसे पहले 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम सौरभ चौधरी और मनु भाकर, यशस्विनी देसवाल और अभिषेक वर्मा मुकाबले में उतरेंगे। इसके बाद 10 मीटर एयर राइफल में इलावेनिल वालारिवन-दिव्यांश सिंह पंवार और अंजुम मुद्गिल- दीपक कुमार निशाना लगाएंगे।
पढ़िए पूरी खबर…
3. लद्दाख तनाव पर भारत-चीन के कमांडर 31 जुलाई को मिलेंगे
लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (LAC) पर चल रहे तनाव को खत्म करने के लिए भारत-चीन के आर्मी कमांडर 31 जुलाई को 12वीं बार मिलेंगे। चीन ने पहले 26 जुलाई को बातचीत की पेशकश की थी, लेकिन भारत ने करगिल विजय दिवस की वजह से मीटिंग को किसी और दिन करने की मांग की थी। भारत गोगरा, हॉट स्प्रिंग और देसपांग में 900 किमी इलाके में जारी तनाव खत्म करना चाहता है।
पढ़िए पूरी खबर…
4. कर्नाटक के CM येदियुरप्पा का इस्तीफा, कहा- हमेशा अग्नि परीक्षा से गुजरा
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने अपनी सरकार के दो साल पूरे होने वाले दिन ही पद से इस्तीफा दे दिया। इस्तीफे के ऐलान के बाद येदियुरप्पा कहा कि मैं हमेशा अग्नि परीक्षा से गुजरा हूं। सूत्रों का कहना है कि नया मुख्यमंत्री लिंगायत समुदाय और विधायकों में से होगा। इस हिसाब से राज्य के गृह मंत्री बसवराज बोम्मई और खनन मंत्री एमआर निरानी सबसे बड़े दावेदार हैं।
पढ़िए पूरी खबर…
5. असम-मिजोरम बॉर्डर पर फायरिंग, असम पुलिस के 5 जवान मारे गए
असम और मिजोरम के बीच सीमा विवाद का मुद्दा अचानक भड़क गया। दोनों राज्यों की पुलिस और लोगों के बीच हिंसक झड़पें हुईं। दोनों तरफ से पहले लाठियां चलीं, मामला बढ़ा तो पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े। इस बीच जमकर फायरिंग भी हुई। मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने दावा किया कि फायरिंग में असम के 5 जवानों की मौत हो गई है। एक SP घायल भी हुए हैं।
पढ़िए पूरी खबर…
6. पेगासस मामले में विपक्ष का हंगामा, राहुल ट्रैक्टर से संसद पहुंचे
संसद का मानसून सेशन सोमवार को भी हंगामेदार रहा। लोकसभा और राज्यसभा में पेगासस जासूसी मामले और कृषि कानूनों को लेकर विपक्ष ने खूब हंगामा किया। इससे सदन की कार्यवाही लगातार स्थगित होती रही। आखिर में दोनों सदनों की कार्यवाही मंगलवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। इससे पहले राहुल गांधी कृषि कानूनों के विरोध में ट्रैक्टर से संसद भवन पहुंचे।
पढ़िए पूरी खबर…
7. स्पायवेयर से सेना, रॉ और BSF के अफसरों की भी जासूसी हुई
पेगासस जासूसी केस में कुछ और बड़े नाम जुड़ गए हैं। द वायर की रिपोर्ट के मुताबिक, BSF के पूर्व DG केके शर्मा, ED के वरिष्ठ अधिकारी राजेश्वर सिंह और दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल के चीफ एडवाइजर वीके जैन की जासूसी की संभावना है। इनके अलावा RAW के एक पूर्व अधिकारी, PMO के जूनियर अधिकारी और 2 पूर्व आर्मी ऑफिसर के नाम भी लिस्ट में हैं।
पढ़िए पूरी खबर…
कुछ अहम खबरें, सिर्फ हेडलाइन में
- पेगासस जासूसी केस की जांच के लिए ममता ने न्यायिक आयोग बनाया, बंगाल ऐसा करने वाला पहला राज्य
- विजय माल्या को ब्रिटेन की कोर्ट ने दिवालिया घोषित किया, भारतीय बैंकों को उसकी संपत्ति जब्त करने में आसानी होगी
- TMC के लिए सर्वे करने अगरतला पहुंची थी प्रशांत किशोर की टीम, पुलिस ने होटल से बाहर निकलने पर पाबंदी लगाई
आज के दिन इतिहास में क्या हुआ था
27 जुलाई 1949 को दुनिया के पहले जेट विमान डी हैविलैंड कोमेट ने उड़ान भरी थी। इससे पहले के सभी विमानों में पिस्टन इंजन लगा होता था। उनकी स्पीड तो कम थी ही साथ ही वे आवाज भी बहुत ज्यादा करते थे। इस वजह से यात्रियों के लिए कम्फर्टेबल भी कम थे। डी हैविलैंड कोमेट को जेफ्री डी हैविलैंड ने डिजाइन किया था। विश्वयुद्ध से पहले ही जेफ्री यात्रियों के लिए जेट विमान बनाने के आइडिया पर काम कर रहे थे, लेकिन विश्वयुद्ध की वजह से ये मुमकिन नहीं हो सका।
और अब आज का विचार
नाउम्मीद महसूस न करने का सबसे अच्छा तरीका है कि उठें और कुछ करें। अच्छी चीजों के होने का इंतजार न करें। – बराक ओबामा
आपका दिन शुभ हो, कल फिर मिलेंगे…
[ad_2]
Source link