CBSE का नया पैटर्न: दाे टर्म्स में कराई जाएगी परीक्षाएं, थ्याेरी 35, प्रैक्टिकल 15 अंक का हाेगा

CBSE का नया पैटर्न: दाे टर्म्स में कराई जाएगी परीक्षाएं, थ्याेरी 35, प्रैक्टिकल 15 अंक का हाेगा

[ad_1]

  • Hindi News
  • National
  • Examinations Will Be Conducted In Two Terms, Theory 35, Practical Will Be Of 15 Marks

नई दिल्ली33 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
CBSE का नया पैटर्न: दाे टर्म्स में कराई जाएगी परीक्षाएं, थ्याेरी 35, प्रैक्टिकल 15 अंक का हाेगा

सीबीएसई ने परीक्षाओं के लिए नया पेपर पैटर्न जारी कर दिया है।

सीबीएसई की ओर से शैक्षणिक-सत्र 2021-22 के लिए 10वीं एवं 12वीं-बोर्ड की परीक्षाओं के लिए नया पेपर पैटर्न जारी कर दिया है। इस संबंध में नोटिफिकेशन 24 जुलाई को बोर्ड की ऑफिशियल-वेबसाइट पर जारी किया है। हालांकि नोटिफिकेशन पर तारीख 22 जुलाई की है। नोटिफिकेशन में बोर्ड-परीक्षाओं के पेपर पैटर्न की मार्किंग स्कीम तथा संबंधित सिलेबस की डिटेल जानकारी दी है।

कोविड महामारी के कारण भविष्य में संभावित विषम परिस्थितियों को देखते 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा प्रणाली में आमूलचूल परिवर्तन किया था। इसके अनुसार 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं 2-टर्म में आयोजित की जानी है। नोटिफिकेशन के अनुसार दोनों ही टर्म में आयोजित की जाने वाली बोर्ड परीक्षाओं में विषयवार कुल मार्क्स 50 होंगे। सैद्धांतिक प्रश्न पत्र 35 अंकों का होगा।

प्रैक्टिकल परीक्षा 15 अंकों की हाेगी। दोनों टर्म्स का सिलेबस एवं मोड ऑफ एग्जामिनेशन भी भिन्न होगा। बोर्ड ने टर्म-1 एवं टर्म-2 के लिए सिलेबस को लगभग दो-बराबर भागों में बांट दिया है। पूर्व जारी की गई सूचना के अनुसार शैक्षणिक वर्ष में टर्म-1 की परीक्षाएं नवंबर-दिसंबर में ऑब्जेक्टिव पेपर पैटर्न पर हाेगी। इनका समय 90 मिनट का होगा। ऑब्जेक्टिव पेपर पैटर्न के प्रश्नों के उत्तर ओएमआर शीट पर देने होंगे।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Published By:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *