मेडिकल साइंस में आस्था का मेल: ऑपरेशन से पहले डॉक्टर ने लड़की से कहा- हनुमान चालीसा पढ़ो, बिना बेहोश किए 3 घंटे चली सर्जरी

मेडिकल साइंस में आस्था का मेल: ऑपरेशन से पहले डॉक्टर ने लड़की से कहा- हनुमान चालीसा पढ़ो, बिना बेहोश किए 3 घंटे चली सर्जरी

[ad_1]

  • Hindi News
  • National
  • Delhi AIIMS News And Updates | During The Operation Girl Read Hanuman Chalisa

नई दिल्ली4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
मेडिकल साइंस में आस्था का मेल: ऑपरेशन से पहले डॉक्टर ने लड़की से कहा- हनुमान चालीसा पढ़ो, बिना बेहोश किए 3 घंटे चली सर्जरी

ऑपरेशन कराने वाली युवती स्कूल टीचर बताई जा रही है। उसके सिर में बाईं ओर ट्यूमर था। 

दिल्ली एम्स में ऑपरेशन का एक अनूठा मामला सामने आया है। यहां शुक्रवार को 24 साल की एक युवती ने हनुमान चालीसा पढ़ते हुए अपनी सर्जरी कराई। उसका ब्रेन ट्यूमर का ऑपरेशन होना था। हैरान करने वाली बात यह है कि 3 घंटे चली यह सर्जरी युवती को बिना बेहोश किए पूरी की गई।

इस घटना का एक वीडियो सामने आया है। इसमें डॉक्टर ऑपरेशन कर रहे हैं और लड़की के चालीसा का पाठ करने की आवाज आ रही है। यह युवती एक स्कूल टीचर बताई जा रही है। उसके सिर में बाईं ओर ट्यूमर था।

डॉक्टर बोले- प्रार्थना से मरीज को फायदा होता है
ऑपरेशन करने वाले डॉक्टर ने बताया कि सर्जरी के दौरान टीम पेशेंट से बात करते रहे। इससे हम पेशेंट की आवाज और हाथ-पैर के मूवमेंट को देखते हैं। इस केस में हमने लड़की से पूछा कि वे क्या बात करना चाहती है। उसने बताया कि वह हनुमान भक्त है।

हमने उससे कहा कि आप क्या सुनाना चाहते हैं। उसने हनुमान चालीसा सुनाया। इसका मकसद था कि पेशेंट सर्जन से बात करती रहे। अगर उसकी स्पीच में कोई इश्यू होता तो हम इसे पिकअप कर जाते। ट्यूमर ब्रेन के लेफ्ट साइड में था। पीछे का हिस्सा ट्यूमर का निकालते हैं तो इसमें थोड़ा रिस्क रहता है। इसे रोकने के लिए हमने पेशेंट से कहा कि आप हमसे लगातार बात करते रहिए। पेशेंट ने हनुमान चालीसा का पाठ किया। सर्जरी ठीक से पूरी गई।

हनुमान चालीसा या कोई भी धार्मिक प्रार्थना करने से मरीज को भी फायदा मिलता है। पेशेंट को लगा कि भगवान का नाम लेने से उसकी सर्जरी अच्छे से होगी। ऑपरेशन थिएटर के अंदर भी ऐसी कोई एक्टिविटी होती है तो अच्छा माहौल रहता है। यह ऑपरेशन 3 घंटे चला। इस तरह के ऑपरेशन हम पिछले 20 साल से करते आ रहे हैं।

एक हफ्ते पहले भी हुई थी ऐसी सर्जरी
एम्स के न्यूरो सर्जरी डिपार्टमेंट में एक हफ्ते पहले भी तीन मरीजों के ब्रेन ट्यूमर का ऑपरेशन बिना बेहोश किए किया गया था। डॉक्टरों ने मरीजों के ब्रेन के ऊपरी हिस्से की नस को सुन्न किया, ताकि उन्हें दर्द न हो। इस तरह की सर्जरी में मरीज जल्दी रिकवर हो जाता है।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Published By:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *