555 जोंडो की शादी करा कर,अखिल भारतीय कोली/कोरी समाज ने रचा इतिहास || 5 लाख लोग पहुंचे प्रोग्राम में
अखिल भारतीय कोली/कोरी समाज(भारत )पंजी.दिल्ली ने आखिर कर रच ही डाला इतिहास
जी हाँ गुजरात के राजकोट में अखिल भारतीय कोली/कोरी समाज. ने 555 जोड़ों की शादियां करा कर एक ऐसा इतिहास रचा है जिसको दुनिया हमेशा के लिए याद करेगी
26 March 2022 को गुजरात के राजकोट में एक भव्य आयोजन किया गया और यह आयोजन था 555 शादियों का, अखिल भारतीय कोली/कोरी समाज के गुजरात के प्रदेश अध्यक्ष श्री विक्रम भाई सोरानी ने यह आयोजन किया। इस आयोजन में 555 जोड़ों की शादिया कराइ गई साथ ही संगठन की तरफ से सभी जोड़ों को इस शादी में घर का हर सामान दिया गया जिससे वह वैवाहिक जीवन की शुरुआत कर सकें,
इस भव्य प्रोग्राम में उम्मीद से ज्यादा लोगो ने सिरकत की। उम्मीद से ज्यादा इसलिए क्योकि हमारे सूत्रों के अनुसार अनुमान लगाया जा रहा था कि लगभग 3 लाख लोगो के आने की संभावना है लेकिन इस भव्य प्रोग्राम में लगभग 5 लाख लोगो ने सिरकत की, माना जाता है कि इतनी भीड़ तो बड़े बड़े नेताओं के प्रोग्राम में भी नहीं जुट पाती, लेकिन ये कमाल कर दिखाया है
गुजरात के प्रदेश अध्यक्ष विक्रम भाई सोरानी ने, विक्रम भाई सोरानी एक एक युवा है और सगठन के लिए जोर सोर से काम करते आये हैं, और इस तरह के आयोजन वो करे रहते है
इस प्रोग्राम में गुजरात के बड़े बड़े लोगों ने भी सिरकत की, साथ थी इस संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुनील माहौर भी अपनी टीम के साथ इस भव्य प्रोग्राम में पहुंचे और गुजरात प्रदेश अध्यक्ष विक्रम भाई सोरानी की जम कर तारीफ की और उनका मनोबल और बढ़ाया।
साथ ही राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुनील माहौर ने सभी प्रदेश अध्यक्षों को भी अपने अपने प्रदेश में इस तरह के आयोजन करने की लिए प्रोत्साहित किया।
इस आयोजन की तैयारियां 2 महीने से चल रही थी आखिर कर यह प्रोग्राम हुआ और आलीशान तरीके से हुआ और इस प्रोग्राम के साक्षी बने लगभग 5 लाख लोग, और संगठन ने 555 जोंडो की शादी करके संगठन के नाम पर एक इतिहास रच दिया, जो इतिहास के पन्नों में कोली समाज के संगठन अखिल भारतीय कोली/कोरी समाज(भारत )पंजी.दिल्ली के नाम पर हमेशा के लिए दर्ज हो चूका है जिसका पूरा श्रेय जाता है राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुनील माहौर के नेतृत्व में गुजरात के प्रदेश अध्यक्ष श्री विक्रम भाई सोरानी जी को जो अब गुजरात के हीरो की तरह देखे जाते हैं।
हम बढे चलो की टीम विक्रम सोरानी के और संगठन के उज्जवल भविष्य की कामना करती है।