501 जोड़ों का सामूहिक विवाह करवा कर अखिल भारतीय कोली कोरी समाज(भारत) रचने जा रहा है इतिहास -26 मार्च 22
रचा जाने वाला है इतिहास जी हां अखिल भारतीय कोली/कोरी समाज(भारत )पंजी.दिल्ली संगठन शाखा गुजरात, राजकोट में 501 जोड़ों की शादी करा कर बड़ा इतिहास रचने वाला है।
शादी के इस प्रोग्राम के बड़े इंतजाम किये जा रहे है। पूरे गुजरात से लोग इस संगठन में अपने बच्चों की शादी करा रहे हैं। गुजरात के लोगों का कहना हैं कि यह संगठन पहले भी इस तरह का समारोह आयोजित कर चुका है।
इस संगठन द्वारा वर वधु को उनके घर का ज्यादातर सामान दिया जा रहा है।
इससे पहले यह अखिल भारतीय कोली/कोरी समाज(भारत )पंजी.दिल्ली संगठन शाखा गुजरात एक बार में 100 जोड़ो की शादी कर चुका है और यह अब अपना ही रिकॉर्ड तोड़ने जा रहा है 501 जोड़ों की शादी करके
यह सारा प्रोग्राम कर रहे हैं भारतीय कोली/कोरी समाज(भारत )पंजी.दिल्ली संगठन के गुजरात शाखा के प्रदेश अध्यक्ष श्री विक्रम भाई सोरानी, विक्रम भाई सोरानी एक नई सोच के युवा है। उनका मानना है समाज सेवा ही सबसे बड़ी सेवा है वह दिन और रात समाज के लोगों के लिए कार्य करते रहते है। जिनमे से एक कार्य है शादी, जी हाँ हर माँ बाप के लिए एक बड़ी जिम्मेदारी होती है शादी, और इस शादी की जिम्मेदारी ले ली है विक्रम सोरानी ने,
इस प्रोग्राम के बारे में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुनील माहौर ने बताया कि यह हमारे संगठन की एक बड़ी अचीवमेंट है और इस बड़ी अचीवमेंट को पूरा श्रेय जाता है गुजरात के प्रदेश अध्यक्ष विक्रम सोरानी जी को.देखते है सुनील माहौर को एक बार
माना जा रहा कि इस प्रोग्राम में लगभग 3 लाख लोगो के शामिल होने की संभावना है। इसलिए तीन लाख से ज्यादा लोगो के खाने पीने का इंतजाम किया जा रहा है।
बता दें यह 501 जोड़ो की शादी का प्रोग्राम राजकोट में 26 मार्च को शाम 5 बजे से शुरू होगा।
साथ ही राष्ट्रीय अध्यक्ष का समाज के लोगों से अनुरोध है कि इस प्रोग्राम में पहुंच कर वर-वधु को आशीर्वाद प्रदान करें
और अगर आप इस प्रोगाम को लाइव देखना चाहते है तो चैनल को सब्सक्राइब जरूर कर लें।
साथी ही इस वीडियो के डिस्क्रप्शन में एयर संगठन की वेबसाइट पर भी प्रोग्राम के का लाइव लिंक दिया गया है