सांसद मनोज तिवारी द्वारा किया गया “सांसद खेल महोत्सव 2022” का आयोजन || Badhey Chalo News
दिल्ली के मंडोली इलाके में DDA पार्क में सांसद मनोज तिवारी ने “सांसद खेल महोत्सव” का आयोजन किया, इस महोत्सव की शुरुआत 5 जुलाई से होचुकी है और ये खेल महोसव 17 जुलाई तक चलने जारहा है , इस महोत्सव में क्रिकेट, फुटबॉल, एथ्लेटिस्क खेलो की भी व्यवस्था की गई है
देखते है इसकी एक झलक
इस महोत्सव के ग्राऊंड ओर्गनाइजर के रूप में एक बड़ी भूमिका निभा रहा है “यमुना कमल क्लब” जिसके अध्यक्ष हैं श्री तेज प्रकाश सिंह और महामंत्री है श्री गंगा राम माहौर जी श्री आर डी शर्मा जी और श्री अश्वनी शर्मा जी
देखते है श्री गंगा राम माहौर जी क हमारे साथ एक खास इंटरव्यू
.
इसके अलावा हमारी बात हो पाई यमुना कमल क्लब के उपाध्यक्ष श्री धर्मेंदर शर्मा से देखते उन्होंने क्या कहा
.
इस क्रिकेट टूर्नामेंट में कमेंट्री कर रहे थे सतीश कौशिक और मुकेश कुमार गुप्ता
देखते मुकेश कुमार गुप्ता जी को
अगर बात की जाए इस महोस्तव में हो रहे क्रिकेट टूर्नामेंट की तो इसमें राजनेताओं, फ़िल्मी कलाकारों,और खिलाडियों का रोज आना जाना लग रहा आज इस महोत्सव में सिरकत की, खुद सांसद श्री मनोज तिवारी ने सांसद और पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने, टीवी कलाकर राहुल बूचर और वरुण सूरी ने,
5 जुलाई से 17 जुलाई तक चलने वाले इस आयोजन में अभी तक आ चुके है
DDCA चेयरमैन रोहन जेटली
सांसद रमेश विधूड़ी
दिनेश लाल यादव निरहुआ
किशन कुमार -मलयालम अभिनेता
और अभी कई बड़े नेता और अभिनेता आने वाले है
भीड़ की बात की जाए तो हजारो की तादात में लोग की भीड़ रहती है इस टूर्नामेंट, सुबह 8 बजे एक मैच होता है और शाम 3 बजे से दूसरा मैच होता है
सांसद और आयोजक मनोज तिवारी का कहना है कि इस टूर्नामेंट का फाइनल दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में होगा जिसमें दर्शको की एंट्री फ्री होगी बशर्ते उन्हें पास लेने होगें