शिमला आएं तो संभलकर वाहन चलाएं: सैलानियों के लिए भी अलर्ट; शहर में लग रहे हाई डेफिनेशन वाले CCTV कैमरे, सीधा घर पहुंच जाएगा चालान
[ad_1]
शिमला14 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
शिमला की विक्ट्री टनल जहां पर जाम की स्थिति बनी रहती है।
शिमला घूमने आने वाले पर्यटकों को अब सावधानी के साथ यहां पर वाहन चलाने होंगे। अगर सैलानियों ने यहां पर ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन किया या गलत तरीके से वाहन चलाए तो चालान सीधे घर पहुंच जाएंगे। शिमला पुलिस पूरी तरह से हाईटेक हो रही है। जगह-जगह चौक और ऐसी जगह जहां पर जाम लगता हो, हाई रेजोल्यूशन वाले सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं। करीब 100 सीसीटीवी कैमरे पहले चरण में स्थापित किए जाएंगे। इसके बाद अन्य जगहों पर भी इसी तरह के सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे।
पहाड़ों की रानी शिमला सैलानियों की सबसे पसंदीदा जगह है। इसके अलावा हिमाचल के लोग भी छुट्टियों के समय यहां पर घूमना पसंद करते हैं, लेकिन अकसर देखने को मिलता है कि लोग शिमला में बेतरतीब तरीके से वाहन चलाते हैं। जिससे हादसे होते हैं और जगह-जगह पर जाम लगता है। पुलिस के लिए भी ऐसे वाहनों को पकड़ पाना मुश्किल हो जाता है। वहीं कई बार रात के समय जब सैलानी सड़कों पर घूम रहे होते हैं तो शरारती तत्व उनके साथ बदसलूकी करते हैं। इन लोगों को भी पकड़ पाना मुश्किल होता है।
इसी को देखते हुए अब शिमला सिटी में हाई रेजोल्यूशन वाले सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं जो गाड़ी की नंबर प्लेट पढ़ने में सहायक होंगे। फिर पुलिस को ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले और हादसे करने वाले वाहनों को ट्रेस करने में ज्यादा दिक्कत नहीं होगी। सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से वाहन की नंबर प्लेट का पता लग जाएगा और चालान सीधा उसके घर में पहुंच जाएगा।
शिमला का कार्ट रोड
दिल्ली, पंजाब या महाराष्ट्र में रहते हो, नहीं बच पाओगे चालान से
अगर लोग यह सोच रहे हैं कि वह तो महाराष्ट्र, दिल्ली, पंजाब या देश के अन्य राज्यों से यहां पर आ रहे हैं। इसलिए उन्हें चालान की कोई दिक्कत नहीं है तो यह उन लोगों की गलतफहमी है, क्योंकि शिमला पुलिस के अधिकारियों का साफ कहना है, कि यातायात नियमों का पालन न करने वाला चालक देश के किसी भी कोने का क्यों ना हो। अगर सीसीटीवी कैमरा में रिकॉर्ड हो गया तो घर तक चालान पहुंच जाएगा और उसे चालान भुगतना ही पड़ेगा, अन्यथा कानूनी कार्रवाई होगी।
अभी ड्रोन से भी रखी जा रही है ट्रैफिक पर नजर
शिमला पुलिस ट्रैफिक को कंट्रोल करने के लिए ड्रोन कैमरे का सहारा ले रही है। कुछ जगह ऐसी हैं, जहां पर पुलिस का पहुंच पाना हर समय संभव नहीं होता। ऐसे में पुलिस ट्रैफिक कंट्रोल रूम द्वारा ड्रोन कैमरे शहर के मुख्य कार्ट रोड पर निगरानी के लिए उड़ाए जा रहे हैं, ताकि यह पता लग सके कि कार्ट रोड पर कौन-सी जगह जाम है। शिमला का कार्ट रोड सेंट्रल लाइन है, जहां पर ट्रैफिक दौड़ता है। इसी रोड से होकर शिमला शहर व आसपास की अन्य जगहों के लिए रोड डाइवर्ट होता है। वीआईपी मूवमेंट भी इसी रोड से होती है। इसे खुला रखना शिमला पुलिस के लिए सबसे मुश्किल कार्य है।
शिमला का पुराना बस अड्डा यहां पर भी अगर एक वाहन खड़ा हो जाए तो जाम लग जाता है
कुछ ऐसे प्वाइंट जहां रोजाना लगता है जाम
शिमला में कुछ जगह ऐसी हैं, जहां पर अकसर जाम की स्थिति बन जाती है। इसमें मुख्य रूप से ट्रांसपोर्ट कार्यालय, जो कार्ट रोड किनारे हैं, पर भी जाम बना रखा है। वहीं कुछ आगे आकर रेलवे स्टेशन के पास भी जाम की स्थिति रहती है। इससे थोड़ा आगे विक्ट्री टनल, जहां से रोड संजौली और दूसरा छोटा शिमला के लिए कट जाता है, वहां पर भी इसी तरह जाम लगा रहता है। पुराना बस अड्डा के पास भी अकसर जाम लगा रहता है। इसके बाद छोटा शिमला और संजौली चौक पर भी जाम की स्थिति बनी रहती है। दूसरी तरफ, लक्कड़ बाजार भी एक ऐसा प्वाइंट है, जहां पर सुबह के समय काफी जाम लगता है। लोगों को 4 किलोमीटर का सफर तय करने में एक घंटा लग जाता है।
[ad_2]
Source link