शिकोहाबाद में 4 करोड़ का गांजा जब्त: ओडिशा से लाकर यूपी और हरियाणा में सप्लाई करते थे, 12 क्विंटल गांजा के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार; पूछताछ में हैरान कर देने वाले खुलासे हुए

शिकोहाबाद में 4 करोड़ का गांजा जब्त: ओडिशा से लाकर यूपी और हरियाणा में सप्लाई करते थे, 12 क्विंटल गांजा के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार; पूछताछ में हैरान कर देने वाले खुलासे हुए

[ad_1]

मेरठ10 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
शिकोहाबाद में 4 करोड़ का गांजा जब्त: ओडिशा से लाकर यूपी और हरियाणा में सप्लाई करते थे, 12 क्विंटल गांजा के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार; पूछताछ में हैरान कर देने वाले खुलासे हुए

मेरठ एसटीएफ ने बताया कि ये गांजा यूपी के कानपुर, मेरठ और आगरा में भी सप्लाई होती थी।

मेरठ STF ने शिकोहाबाद से 12 क्विंटल गांजे के साथ 3 तस्करों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए गांजे की कीमत करीब 4 करोड़ बताई जा रही है। तस्कर ओडिशा से यूपी और हरियाणा में गांजा सप्लाई करने के लिए ला रहे थे। STF ने आरोपियों के पास से एक ट्रक, एक बिना नंबर की स्विफ्ट कार और 2 मोबाइल भी बरामद किया गया है। ट्रक में करीब 250 क्विंटल रेलवे लाइन की पटरी के टुकड़े भी बरामद किए गए हैं। STF की पूछताछ में इसको लेकर कई हैरान कर देने वाले खुलासे भी हुए हैं।

रेल की पटरियों के बीच में छिपाते थे गांजा
STF मेरठ के DSP बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि यूपी और हरियाणा के शहरों में गांजा ऑन डिमांड सप्लाई होता है। इसके लिए तस्करों ने नायाब तरीका खोज निकाला था। ये लोग ट्रक में रेलवे की टूटी पटरियों को बोरे में भरकर एक शहर से दूसरे शहर लेकर जाते थे। इसी के बीच गांजा छिपा देते थे। जांच में सरकारी सामान की सप्लाई बताकर पुलिस को चकमा दे दिया करते थे।

शुक्रवार को यूपी के शिकोहाबाद से मुखबिर की सूचना पर एक ट्रक (UP84T7797) की जांच की गई तो पता चला कि ट्रक में रेलवे लाइन की कटी हुई पटरी के टुकड़े भरे हुए हैं। बाद में जब गहनता से जांच पड़ताल की गई तो कई बोरियों में गांजा भरा मिला। गांजे के भरी हुई बोरियां लोहे के बीच में छिपाकर रखी गई थीं।

यूपी एसटीएफ ने 12 क्विंटल गांजा के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है।

यूपी एसटीएफ ने 12 क्विंटल गांजा के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है।

यूपी के अलग-अलग हिस्सों में होनी थी सप्लाई
डीएसपी एसटीएफ बृजेश सिंह ने बताया कि तीन आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं। जिनके पास से 12 क्विंटल गांजा बरामद किया गया है। गांजा की कीमत 4 करोड़ रुपए है। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि ओडिशा से ट्रक में माल के बीच में गांजा छिपाकर ले जाते थे। यह गांजा यूपी के कानपुर, मेरठ, आगरा के अलावा हरियाणा में भी ऑन डिमांड सप्लाई किया जाना था।

STF ने 3 तस्करों को गिरफ्तार किया
1. सतेन्द्र पुत्र साहब सिंह निवासी जलेशर जनपद एटा उत्तर प्रदेश।
2. मानवेंद्र पुत्र राकेश कुमार निवासी जलेशर जनपद एटा उत्तर प्रदेश।
3. योगेंद्र पुत्र मौहर सिंह निवासी पचपेड़ा, भिसी मिर्जापुर, जनपद हाथरस।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Published By:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *