शाह बोले- BJP गहलोत सरकार नहीं गिराएगी: गहलोत पर तंज- उप्र-गुजरात जाना बंद करें, चाहें तो उप्र के साथ राजस्थान में भी चुनाव करा लें

शाह बोले- BJP गहलोत सरकार नहीं गिराएगी: गहलोत पर तंज- उप्र-गुजरात जाना बंद करें, चाहें तो उप्र के साथ राजस्थान में भी चुनाव करा लें

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Rajasthan
  • Roadshow From Airport To JECC, BJP Will Address The State Working Committee Jan Pratinidhi Convention

जयपुर9 घंटे पहले

गृह मंत्री अमित शाह ने प्रदेश भाजपा को एक बार फिर 2023 के विधानसभा चुनाव के लिए अभी से कमर कसने के संकेत दे दिए हैं। JECC में जनप्रतिनिधि सम्मेलन को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि 2023 के चुनाव में इस निकम्मी और भ्रष्टाचारी अशोक गहलोत की सरकार को मूल समेत उखाड़कर फेंक देना है। उन्होंने कहा कि गहलोत उत्तर प्रदेश और गुजरात जाना बंद करें, यदि चाहें तो 2022 में उप्र के साथ अपने यहां भी चुनाव करा लें, उन्हें हकीकत पता चल जाएगी।

पेट्रोल-डीजल के दाम घटा दो, वरना जनता राह देख रही है
पेट्रेाल-डीजल की सबसे ज्यादा कीमत राजस्थान में होने को लेकर उन्होंने कहा कि मोदी जी ने पूरे देश में पेट्रोल व डीजल के टैक्स घटाए, लेकिन राजस्थान एक ऐसा राज्य है, जहां के सीएम को तिजोरी बहुत पसंद है। मैं गहलोत जी से विनती करता हूं कि पेट्रोल के दाम घटा दो, वरना जनता राह देख रही है। गहलोत गरीबों को किसी तरह की सुविधा नहीं दे रही है। वसुंधरा सरकार के कई कल्याणकारी योजनाओं को तोड़-मरोड़ दिया है। आज राजस्थान में हर व्यक्ति के ऊपर 65 हजार रुपए का कर्ज है।

राहुल गांधी कम से कम ट्वीट तो करते हैं
साथ ही शाह ने राहुल गांधी पर भी चुटकी ली। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी कोई काम करते हों या न करते हों, कम से कम ट्वीट तो करते ही हैं। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि सत्तर के दशक में गरीबी हटाओ का नारा दिया था, जब मोदी जी आए तब भी करोड़ों घरों में बिजली नहीं थी, चूल्हा जलता नहीं था, शौचालय की व्यवस्था नहीं थी। वे सुन लें कि कांग्रेस ने गरीबी हटाने का नहीं, गरीब ही हटाने का काम किया।

मोदी के नेतृत्व में लड़ा जाएगा चुनाव : शाह
इससे पहले, अमित शाह ने कार्यसमिति में सभी राजस्थान बीजेपी नेताओं को साफ कह दिया है कि अगले चुनाव राजस्थान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ही होंगे। उन्होंने कहा मिशन 2023 के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चुनाव के लिए सभी एकजुट होकर तैयारियां शुरू करें।

वसुंधरा बोलीं- गहलोत सरकार अदृश्य है, सरकार बचाने में लगे हैं
वसुंधरा राजे ने कहा कि गहलोत जी की सरकार अदृश्य है। कानून व्यवस्था और सरकार दोनों गायब है। 3 साल हो गए, गहलोत सरकार बचाने में लगे हैं। 2 साल निकल गए, कभी गिर रही है, कभी खड़ी हो रही है। अभी कैबिनेट रिसफ़ल हुआ उसमें भी यह देखा गया कि कोई इधर उधर जाने वाला तो नहीं है।

उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार ने बीजेपी राज की योजनाओं को या तो बंद कर दिया या उन्हें बन्द ही कर दिया। अन्नपूर्णा योजना को बंद कर दिया। अन्नपूर्णा रसोई को बंद तो नहीं किया लेकिन उसका नाम इंदिरा गांधी के नांम कर दिया। नाम बदल दो वह भी कोई बात नहीं लेकिन उसमे कैसा घटिया खाना दे रहे हैं। जनता सरकार बदलने को तैयार बैठी है, 2023 दूर नहीं है।

वसुंधरा राजे ने अपने भाषण का आधे समय अमित शाह और पीएम मोदी की तारीफ में लगाया। राजे ने अमित शाह को भाई साहब कहकर संबोधित किया। केंद्र सरकार के कामकाज की जमकर तारीफ की। शाह प्रदेश भाजपा के प्रमुख 10 नेताओं के साथ वन-टू-वन मुलाकात भी करेंगे।

जीईसीसी में ढोल नगाड़ों के साथ अमित शाह का स्वागत हुआ।

जीईसीसी में ढोल नगाड़ों के साथ अमित शाह का स्वागत हुआ।

वसुंधरा राजे भी एयरपोर्ट पहुंची। विदेशी कलाकारों से बात भी की।

वसुंधरा राजे भी एयरपोर्ट पहुंची। विदेशी कलाकारों से बात भी की।

एयरपोर्ट से निकलने के बाद शाह का जगह-जगह स्वागत कार्यक्रम रखा गया था। लेकिन शाह की गाड़ी कहीं नहीं रुकी।

एयरपोर्ट से निकलने के बाद शाह का जगह-जगह स्वागत कार्यक्रम रखा गया था। लेकिन शाह की गाड़ी कहीं नहीं रुकी।

अरुण सिंह, सतीश पूनिया और ओम माथुर एयरपोर्ट पहुंचे।

अरुण सिंह, सतीश पूनिया और ओम माथुर एयरपोर्ट पहुंचे।

अमित शाह के स्वागत के लिए जयपुर की सड़कों पर लोगों की भीड़।

अमित शाह के स्वागत के लिए जयपुर की सड़कों पर लोगों की भीड़।

भाजपा कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह किया स्वागत।

भाजपा कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह किया स्वागत।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Published By:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *