शादी के बाद हनीमून पर विक्की-कटरीना: जयपुर से दिल्ली होते हुए मालदीव्स पहुंचा नवविवाहित कपल, 14 दिसंबर को मुंबई लौट आएंगे
[ad_1]
2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
नवविवाहित सेलिब्रेटी कपल विक्की कौशल-कटरीना कैफ अपनी शादी के बाद 10 दिसंबर की सुबह चॉपर से सवाई माधोपुर से जयपुर के लिए निकले थे। लेकिन, कपल को जयपुर के बाद कहीं स्पॉट नहीं किया गया है। अब खबर आई है कि विक्की कौशल और कटरीना कैफ अपना हनीमून मनाने के लिए मालदीव्स में हैं।
यह कपल शादी के बाद सवाई माधोपुर से पहले जयपुर और फिर वहां से दिल्ली पहुंचा था। दोनों दिल्ली इसलिए गए थे ताकि उन्हें कोई एयरपोर्ट पर स्पॉट न कर सके। विक्की-कैट 14 दिसंबर तक मालदीव्स में रहेंगे। उसके बाद कटरीना 15 दिसंबर से ‘टाइगर-3’ की शूटिंग में जुटेंगी। वहीं, विक्की भी 20 दिसंबर से अपनी फिल्म की शूटिंग पर वापस लौट जाएंगे।
जयपुर एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं थीं कटरीना।
हनीमून के बाद जुहू के अपार्टमेंट में रहेगा कपल
बॉलीवुड पैपराजी ने विक्की-कैट के नए घर का एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि, ‘हनीमून से लौटने के बाद मुंबई के जुहू स्थित इस नए अपार्टमेंट में रहेंगे विक्की-कटरीना।’
मुंबई में चल रही है ग्रैंड रिसेप्शन की तैयारी
सेलिब्रेटि कपल हनीमून से लौटने के बाद काम शुरू करने से पहले मुंबई में अपनी शादी का ग्रैंड रिसेप्शन ऑर्गनाइज करने की तैयारी में है। उनकी इवेंट टीम ने रिसेप्शन के लिए मुंबई के बड़े होटल्स में इंक्वायरी की है, जिनमें सहारा स्टार, JW मैरिएट का नाम शामिल हैं। हालांकि रिसेप्शन की परमिशन के लिए अभी तक दोनों की टीम से किसी ने भी BMC ऑफिस में संपर्क नहीं किया है।
टल भी सकता है ग्रैंड रिसेप्शन
विक्की-कैट ने अपने रिसेप्शन में उन सभी लोगों को इनवाइट किया था जो उनकी शादी में शामिल नहीं हो पाए थे। इनमें बॉलीवुड के सीनियर एक्टर्स, कैट और विक्की के दोस्तों सहित उनके को-स्टार्स भी शामिल हो सकते हैं। लेकिन उनका रिसेप्शन टल भी सकता है।
दरअसल, मुंबई में 2.1 वर्ग किमी क्षेत्र में फैले एशिया के सबसे बड़े स्लम धारावी में ओमिक्रॉन का मामला सामने आया है। बीएमसी सूत्रों के मुताबिक, तंजानिया से लौटे व्यक्ति को ओमिक्रॉन वैरिएंट पॉजिटिव पाया गया है। हालांकि उसे सेवन हिल्स हॉस्पिटल में एडमिट किया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह व्यक्ति एसिम्प्टोमैटिक है और उसने वैक्सीन का एक भी डोज नहीं लगवाया था। लेकिन मुंबई में इसके चलते धारा 144 लगा दी गई है। इसके चलते कपल अपने रिसेप्शन को टाल सकता है।
[ad_2]
Source link