शहीद की भावुक कर देने वाली विदाई: विंग कमांडर पृथ्वी सिंह के बेटे ने पिता की पार्थिव देह पर रखी कैप पहन ली, फिर मां ने बेटी को पहना दी
[ad_1]
- Hindi News
- National
- IAF Pilot Prithvi Singh Chauhan Last Rites; Son And Daughter Pay Tribute To Father
आगरा3 घंटे पहले
तमिलनाडु में क्रैश होने वाले हेलिकॉप्टर में सवार विंग कमांडर पृथ्वी सिंह का शनिवार को अंतिम संस्कार हुआ। DNA जांच होने के कारण उनके शव की पहचान होने में काफी समय लगा। उत्तर प्रदेश के आगरा के सरन नगर (दयालबाग) में उनका घर है।
विंग कमांडर पृथ्वी सिंह को जब उनके बच्चों ने श्रद्धांजलि दी तो देखने वालों का कलेजा फट गया। पृथ्वी सिंह का पार्थिव शरीर पहुंचने पर उनके 9 साल के बेटे अविराज ने शव पर रखी उनकी कैप उठाई। अपने सिर पर पहनी और पिता को सैल्यूट किया। इसके बाद अविराज की मां ने ये कैप अपनी 12 साल की बेटी अराध्या को पहना दी। उसने भी सिर पर कैप पहनी, नम आंखों से मां कामिनी सिंह की तरफ देखा और कांपते हाथों से पिता को आखिरी सैल्यूट किया।
UP में पृथ्वी सिंह के घर जाने वाली सड़क 10 साल से जर्जर थी, ढाई घंटे के अंदर बनाई
3 बहनों के इकलौते भाई थे पृथ्वी सिंह
न्यू आगरा थाना अंतर्गत सरन नगर निवासी सुरेंद्र सिंह के इकलौते बेटे थे पृथ्वी सिंह चौहान। पृथ्वी सिंह की 3 बहनें हैं। वह 42 साल के थे। पृथ्वी ने 6ठी कक्षा में सैनिक स्कूल रीवा में दाखिला लिया। वहीं से वह NDA में सेलेक्ट हो गए।
2000 में उनकी वायुसेना में ज्वाइनिंग हुई थी। वर्तमान में वो कोयंबटूर के पास एयरफोर्स स्टेशन पर तैनात थे। पृथ्वी की शादी 2007 में वृंदावन निवासी कामिनी से हुई थी।
पत्नी कामिनी और बच्चों के साथ विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान। (फाइल फोटो)
8 दिसंबर को कुन्नूर में हुआ हादसा
तमिलनाडु के कुन्नूर में 8 दिसंबर की दोपहर करीब 12 बजकर 08 मिनट पर CDS रावत का हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया था। उसमें जनरल रावत के साथ उनकी पत्नी मधुलिका रावत भी थीं। उनके अलावा विमान में सेना के 12 लोग सवार थे। इस हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई है। बुधवार दोपहर तक ये खबर आती रही कि हादसे में घायल हुए कुछ लोगों को गंभीर हालत में वेलिंगटन के मिलिट्री अस्पताल ले जाया गया। जहां से करीब साढ़े पांच घंटे तक खबर आती रही कि जनरल रावत और उनकी पत्नी समेत कुछ अफसर बुरी तरह घायल हुए हैं, लेकिन फिर बारी-बारी से मौत की खबर आने लगी।
कुन्नूर में हुए हादसे में इनकी मौत
सीडीएस बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत, ब्रिगेडियर एलएस लिद्दर, लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह, विंग कमांडर पीएस चौहान, स्क्वॉड्रन लीडर के सिंह, नायक गुरसेवक सिंह, नायक जितेंद्र कुमार, लांस नायक विवेक कुमार, लांस नायक बी. साई तेजा, जूनियर वारंट ऑफिसर दास, जूनियर वारंट ऑफिसर ए प्रदीप और हवलदार सतपाल सवार थे। इन सभी का निधन हो गया है।
[ad_2]
Source link