विवादों में घिरे पंजाबी गायक गुरदास मान: नकोदर मेले में लाडी शाह को बताया तीसरे पातशाह गुरु अमरदास जी के वंश से; भड़के सिख संगठनों ने SSP ऑफिस में दिया धरना

विवादों में घिरे पंजाबी गायक गुरदास मान: नकोदर मेले में लाडी शाह को बताया तीसरे पातशाह गुरु अमरदास जी के वंश से; भड़के सिख संगठनों ने SSP ऑफिस में दिया धरना

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Punjab
  • Jalandhar
  • Told Ladi Shah In The Nakodar Fair The Lineage Of The Third Patshahi Guru Amardas Ji; Angry Sikh Organizations Staged A Sit in In The SSP Office

जालंधर39 मिनट पहले

पंजाबी गायक गुरदास मान।

मशहूर पंजाबी गायक गुरदास मान विवादों में घिर गए हैं। नकोदर के प्रसिद्ध डेरा बाबा मुराद शाह जी के सालाना मेले में 20 अगस्त को उनकी परफार्मेंस थी। इस दौरान गुरदास मान ने डेरे के लाडी शाह को तीसरी पातशाही गुरु अमरदास जी का वंश बता दिया। जब इसकी वीडियो वायरल हुई तो सिख संगठन भड़क उठे। उन्होंने थाना नकोदर में गुरदास मान के खिलाफ केस दर्ज करने के लिए जालंधर रुरल पुलिस के एसएसपी के ऑफिस के बाहर धरना लगा दिया है।

अमृतसर से पहुंची सत्कार कमेटी के सदस्यों ने कहा कि गुरदास मान ने गुरु साहिब से इंसान की तुलना की है। हमारी मांग यही है कि गुरदास मान पर कार्रवाई की जाए। वह जानबूझकर सिखों को अपमानित करने के लिए इस तरह की टिप्पणी कर रहे हैं। गुरदास मान की मानसिकता सिख विरोधी है। सुनियोजित साजिश के तहत इस तरह की टिप्पणी की गई है।

जालंधर रुरल पुलिस आफिस में एसपी रवि कुमार के आगे विरोध जताते सिख संगठन।

जालंधर रुरल पुलिस आफिस में एसपी रवि कुमार के आगे विरोध जताते सिख संगठन।

शिकायत की जांच कर रहे : SP
रुरल पुलिस के SP रवि कुमार ने कहा कि उन्हें शिकायत की गई है कि गुरदास मान से स्टेज से स्पीच दी है, जिससे उनके गुरु का अनादर हुआ है। उनकी धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं। मामले की जांच की जा रही है। उसके बाद अगली कार्रवाई की जाएगी।

पहले भी रहा विवाद, किसान मोर्चे में नहीं बोलने दिया गया था
गुरदास मान को पहले भी पंजाबियों के विरोध का सामना करना पड़ा था। उन पर शो के दौरान स्टेज से भद्दी शब्दावली का इस्तेमाल करने का आरोप लगा था। पंजाबी भाषा पर टिप्पणी के अलावा किसान मोर्चे में भी गुरदास मान को बोलने नहीं दिया गया था। जिसके बाद मान का घेराव भी होने लगा था। हालांकि बाद में यह मामला ठंडा पड़ गया।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Published By:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *