विंग कमांडर की विदाई के लिए बनी रोड: UP में पृथ्वी सिंह के घर जाने वाली सड़क 10 साल से जर्जर थी, ढाई घंटे के अंदर बनाई
[ad_1]
- Hindi News
- National
- Tamil Nadu Helicopter Crash; IAF Pilot Prithvi Singh Chauhan Funeral In UP Agra
आगरा8 घंटे पहले
विमान हादसे में जान गंवाने वाले विंग कमांडर पृथ्वी सिंह को आखिरी विदाई देने के लिए ढाई घंटे के अंदर उनके घर जाने वाली सड़क बनाई गई। उत्तर प्रदेश के आगरा में उनका घर है। उनके पड़ोसियों के मुताबिक पिछले 10 साल से सड़क में गड्ढे थे, लेकिन शुक्रवार को रातोंरात ढाई घंटे के अंदर सड़क बना दी गई।
विंग कमांडर के पड़ोसी विजय कुमार ने बताया कि एक दशक बाद सड़क सुधारी गई है। अभी भी रोड का काम पूरा नहीं हुआ है। गली की सड़क को दुरुस्त कर दिया गया है। अब इसके आगे सीमेंटेड रोड बनाई जाएगी।
पंचतत्व में विलीन हुआ पार्थिव शरीर
विंग कमांडर का अंतिम संस्कार शनिवार को किया गया। उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया। उनके 9साल के बेटे अविराज ने उन्हें मुखाग्नि दी। इस मौके पर हजारों लोग मौजूद रहे। उनकी अंतिम यात्रा सरन नगर से ताजगंज तक निकाली गई। नगर निगम की ओर से चौराहों पर लाउडस्पीकर लगाए गए। देशभक्ति के गीतों के साथ उन्हें लोगों ने नमन किया।
शहीद पृथ्वी के बेटे अविराज ने जब पिता की कैप पहनी तो लोग भावुक हो गए।
विंग कमांडर के अंतिम संस्कार से पहले उनकी अंतिम यात्रा राजकीय सम्मान के साथ शहर में निकाली गई।
अंतिम विदाई के दौरान शोक मनाते विंग कमांडर पृथ्वी सिंह के परिवार वाले।
[ad_2]
Source link