वर्ल्ड अंडर-20 एथलीट चैंपियनशिप के सिल्वर मेडलिस्ट अमित का सफर: फौजी के बेटे ने 6 साल पहले शुरू की पैदल चाल की प्रैक्टिस, 2018 में अंडर-16 नेशनल गेम्स में तोड़ा था 1990 का 5 किलोमीटर का रिकॉर्ड; घर पर स्वागत की तैयारियां शुरू

वर्ल्ड अंडर-20 एथलीट चैंपियनशिप के सिल्वर मेडलिस्ट अमित का सफर: फौजी के बेटे ने 6 साल पहले शुरू की पैदल चाल की प्रैक्टिस, 2018 में अंडर-16 नेशनल गेम्स में तोड़ा था 1990 का 5 किलोमीटर का रिकॉर्ड; घर पर स्वागत की तैयारियां शुरू

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Haryana
  • Rohtak
  • Rohtak Athlete Under 20 Championship Silver Medalist Amit’s Journey Fauji’s Son Started Walking Practice 6 Years Ago

रोहतक35 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
वर्ल्ड अंडर-20 एथलीट चैंपियनशिप के सिल्वर मेडलिस्ट अमित का सफर: फौजी के बेटे ने 6 साल पहले शुरू की पैदल चाल की प्रैक्टिस, 2018 में अंडर-16 नेशनल गेम्स में तोड़ा था 1990 का 5 किलोमीटर का रिकॉर्ड; घर पर स्वागत की तैयारियां शुरू

केन्या में वर्ल्ड एथलीट चैंपियनशिप में अंडर-20 कैटेगरी में पैदल चाल में सिल्वर मैडल जीतने के बाद रोहतक के अमित।

रोहतक जिले के गांव इस्माइला के रहने वाले 17 साल के अमित ने छोटी उम्र में ही बड़ा रिकॉर्ड बना लिया। अमित ने केन्या की राजधानी नैरोबी में आयोजित वर्ल्ड एथलीट चैंपियनशिप में अंडर-20 कैटेगरी में पैदल चाल में सिल्वर मैडल हासिल किया है। अमित की इस उपलब्धि से देश-प्रदेश का नाम रोशन हुआ है। अब 24 अगस्त को अमित शाम करीब 4 बजे दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुचेंगे। 25 अगस्त को दिल्ली की अकादमी के प्लेयर उनका स्वागत करेंगे। इसके बाद बहादुरगढ़ की डॉ. ललित भनोट एथलीट अकादमी में स्वागत समारोह होगा। शाम को अमित का ‌उसके गांव इस्माइला में स्वागत कार्यक्रम किया जाएगा। इन सभी कार्यक्रमों की तैयारी शुरू हो चुकी है।

अमित के खेल के सफर की बात करें तो यह बड़ा ही संघर्षपूर्ण रहा है। अमित ने छह साल पहले 2014 में 11 की उम्र में गांव की सड़कों पर ही पैदल चलने की प्रैक्टिस शुरू की थी। इसके बाद वह बहादुरगढ़ की डॉ. ललित भनोट एथलीट अकादमी में चले गए। यहां डेढ़ साल रहा, मगर इस अकादमी में तब संसाधनों की कमी के कारण अमित पर फोकस नहीं हो सका। 2016 में यहां से वह अपने गांव के ही एक युवक के साथ एनआईएस पटियाला चले गए, मगर वहां भी किसी ने नहीं सिखाने पर ध्यान नहीं दिया। इसके बाद वह 2017 में पटियाला की एक एथलीट सपना पूनिया (ओलंपियन), जो राजस्थान पुलिस में इंसपेक्टर पद पर सेवारत हैं, के साथ जयपुर अकादमी में पहुंच गए। उन्होंने अमित को कुछ सिखाने की कोशिश की, मगर नौकरी के कारण उन्हें गेम छोड़ना पड़ा। उन्होंने पटियाला में सीनियर खिलाड़ी चंदन सिंह के जरिये अमित पर फिर से वहां भेजने और उस पर फोकस करने की सिफारिश की। 2017 नवंबर में अमित फिर से पटियाला चले गए। तीन साल एक राज्य से दूसरे राज्य में भटकने के बाद 2018 शुरुआत में अमित का अभ्यास सही से शुरू हुआ।

माता-पिता के साथ होनहार खिलाड़ी अमित।

माता-पिता के साथ होनहार खिलाड़ी अमित।

2018 में अंडर-16 में तोड़ा था 1990 का रिकॉर्ड
2018 में अमित ने पहला मैच खेला। मई माह में ऊटी में हुई 5 हजार मीटर नेशनल अंडर-16 पैदल चाल में अमित ने 1990 का रिकार्ड तोड़ते हुए 21 मिनट 17 सेकंड में पूरी कर दी, जो पहले 21 मिनट 56 सेकंड का रिकॉर्ड था। यहां गोल्ड मेडल हासिल करने के बाद अमित की गेम को नई उड़ान मिली। मई 2019 में अंडर-18 दस हजार मीटर पैदल चाल को 43 मिनट 37 सेकंड में पूरी करते हुए ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया। इस साल नवंबर में हुई जूनियर नेशनल एथलीट अंडर 16 में 5 हजार मीटर पैदल चाल को 20 मिनट 27 सेकंड में पूरा करते हुए 2018 का अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा और गोल्ड मेडल हासिल किया। फरवरी 2020 में रांची में हुई इंटरनेशनल वाकिंग चैंपियनशिप में अमित ने अंडर-20 कैटेगरी में भाग लिया और इंडिया के खिलाड़ी द्वारा बनाए गए 2018 के रिकॉर्ड को तोड़ा और गोल्ड मेडल हासिल किया। अमित ने दस हजार मीटर की इस प्रतियोगिता में पंजाब के अक्षयदीप का 40 मिनट 48 सेकंड के रिकॉर्ड को 40 मिनट 27 सैकेंड में पूरा कर दिया। जनवरी-फरवरी 2021 में भोपाल में आयोजित जूनियर फैडरेशन अंडर-20 में 10 हजार मीटर पैदल चाल को 40‌ मिनट 40 सेकंड में पूरा करके गोल्ड मेडल हासिल किया। इसके बाद गोवाहाटी में जूनियर अंडर-18 में गोल्ड, मई में पंजाब के संगरूर में आयोजित 10 मीटर में गोल्ड हासिल कर वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए क्वालिफाई किया।

वर्ल्ड चैंपियनशिप में महज 7 सेकंड से चूके अमित, पानी की बोतल पकड़ने की टाइमिंग में हो गई थी चूक हालिया मुकाबले में आयोजित इस वर्ल्ड चैंपियनशिप में अमित महज 7 सेकंड से गोल्ड से चूक गए। दरअसल, अमित को वहां के मौसम में खुद को ढालने का बहुत ज्यादा समय नहीं मिला। गेम के दौरान उससे दो बार पानी की बोतल पकड़ने में चूक हो गई। इस समय उन्हें अपनी गेम को ऊपर उठाना था, उस समय वह पानी की बोतल लेने के लिए चला गया था। इस वजह से वह 7 सेकंड की दूरी से चूके और सिल्वर मेडल हासिल किया।

दो भाइयों में छोटा है अमित, पिता बीएसएफ में है हवलदार
अमित के पिता सुरेश कुमार बीएसएफ में हवलदार हैं। अमित का एक बड़ा भाई सुमित है, जो सरकारी एग्जाम की तैयारी कर रहा है। मां प्रमिला गृहणी है। चाचा रमेश की 16 साल की बेटी तमन्ना कबड्डी की नेशनल खिलाड़ी है। तमन्ना के 12 वर्षीय छोटे भाई अंशू का खेलो इंडिया में सलेक्शन हो गया है। ताऊ धर्मसिंह सेना से नायब सwबेदार पद से रिटायर्ड हैं। मां बताती हैं कि अमित को खाने में गुड़ का चूरमा बहुत पसंद है। घर आते ही उसे सबसे पहले चूरमा ही खिलाऊंगी।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Published By:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *