लुधियाना ब्लास्ट पर पंजाब से दिल्ली तक हरकत: अमित शाह ने CM चन्नी से बात की; सीमा पार बैठे खालिस्तानी आतंकियों का हाथ होने की आशंका

लुधियाना ब्लास्ट पर पंजाब से दिल्ली तक हरकत: अमित शाह ने CM चन्नी से बात की; सीमा पार बैठे खालिस्तानी आतंकियों का हाथ होने की आशंका

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Chandigarh
  • Punjab Ludhiana Court Blast |Union Home Minister Amit Shah Spoke To CM Channi; Chief Justice Of Supreme Court Also Expressed Concern

चंडीगढ़3 घंटे पहलेलेखक: मनीष शर्मा

  • कॉपी लिंक
लुधियाना ब्लास्ट पर पंजाब से दिल्ली तक हरकत: अमित शाह ने CM चन्नी से बात की; सीमा पार बैठे खालिस्तानी आतंकियों का हाथ होने की आशंका

लुधियाना कोर्ट कॉम्प्लेक्स में बम धमाके के बाद पंजाब से लेकर दिल्ली तक हड़कंप मचा हुआ है। इस धमाके में फिदायीन हमले से लेकर टिफिन बम और खालिस्तानी आतंकियों का एंगल सामने आ रहा है। जिसके बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पंजाब के CM चरणजीत चन्नी से बात की। शाह ने चन्नी से ब्लास्ट और पंजाब के सुरक्षा हालात को लेकर ब्यौरा लिया। जिसके बाद पंजाब सरकार को केंद्र से हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया।

वहीं, इस मामले में अब सामने आ रहा है कि धमाके के पीछे पाकिस्तान में बैठे खालिस्तानी दहशतगर्द हो सकते हैं। जिसमें सबसे बड़ा नाम बब्बर खालसा का सामने आ रहा है। इस धमाके में IED का इस्तेमाल करने की भी आशंका है। धमाके में जिस व्यक्ति के चीथड़े उड़े, फिलहाल उसे ही संदिग्ध माना जा रहा है।

पंजाब के CM चरणजीत चन्नी ने भी इस तरफ इशारा किया था। उन्होंने इसके पीछे ड्रग माफिया का हाथ होने के संकेत दिए। पाकिस्तान से लगातार ड्रोन के जरिए हथियार और नशा भेजने के मामले सामने आते रहे हैं।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने CM चन्नी को हरसंभव मदद का भरोसा दिया है।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने CM चन्नी को हरसंभव मदद का भरोसा दिया है।

सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस ने जताई चिंता

सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस एनवी रमन्ना ने भी चिंता जताई है। उन्होंने पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस को इस मामले में हुई प्रगति के बारे में पड़ताल करने को कहा है। इससे पहले पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने भी इस घटना का संज्ञान लेते हुए पंजाब के कोर्ट कॉम्प्लेक्स में सुरक्षा बढ़ाने के लिए कहा था।

सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस एनवी रमन्ना ने भी चिंता जताई है।

सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस एनवी रमन्ना ने भी चिंता जताई है।

केंद्रीय गृह मंत्रालय की पंजाब पर नजर

पंजाब में कुछ महीने बाद चुनाव हैं। ऐसे में बेअदबी, लिंचिंग और अब बम धमाके से देश का गृह मंत्रालय भी चिंतित है। पंजाब का करीब 600 किमी बॉर्डर पाकिस्तान से सटा हुआ है। वहीं, पंजाब आतंकवाद का भयानक दौर भी देख चुका है। यहां फिर हालात खराब न हों, इसके लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने नजर बना रखी है। केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला ने भी पंजाब के वरिष्ठ अफसरों से इस बारे में बात की। जिसके बाद पंजाब की स्थिति के बारे में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पूरी जानकारी दी।

केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला ने भी पंजाब के वरिष्ठ अफसरों से लुधियाना ब्लास्ट के बारे में बात की।

केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला ने भी पंजाब के वरिष्ठ अफसरों से लुधियाना ब्लास्ट के बारे में बात की।

एक की मौत, 5 जख्मी, NIA और NSG भी जांच में जुटी

लुधियाना कोर्ट कॉम्प्लेक्स में गुरुवार दोपहर दूसरी मंजिल के बाथरूम में धमाका हुआ। जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई। इसे ही धमाके का संदिग्ध माना जा रहा है। वहीं, 5 लोग जख्मी हुए हैं लेकिन सबकी हालत खतरे से बाहर है। धमाके की टाइमिंग को देखते हुए केंद्र सरकार पूरी तरह से हरकत में है। इसके लिए NIA और NSG की टीम भी जांच में जुट चुकी है।

खुफिया इनपुट से पता चला है कि लुधियाना कोर्ट ब्लास्ट के पीछे पाक खालिस्तानी आतंकवादी हैं।

खुफिया इनपुट से पता चला है कि लुधियाना कोर्ट ब्लास्ट के पीछे पाक खालिस्तानी आतंकवादी हैं।

पंजाब पुलिस की फॉरेंसिक टीम भी मौके से सबूत खंगाल चुकी है। मौके से बरामद शव को भी जांच के लिए अस्पताल भेजा जा चुका है। पंजाब में हाई अलर्ट जारी किया जा चुका है। राज्य के भीतर और पाकिस्तान बॉर्डर से सटे इलाकों में पुलिस सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Published By:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *