लुधियाना ब्लास्ट पर गरमाई सियासत: CM बोले- पंजाब का माहौल बिगाड़ने की साजिश, सुखबीर ने कहा- सुरक्षा पर ध्यान दे पुलिस, कैप्टन बोले- गहन जांच हो

लुधियाना ब्लास्ट पर गरमाई सियासत: CM बोले- पंजाब का माहौल बिगाड़ने की साजिश, सुखबीर ने कहा- सुरक्षा पर ध्यान दे पुलिस, कैप्टन बोले- गहन जांच हो

[ad_1]

चंडीगढ़43 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
लुधियाना ब्लास्ट पर गरमाई सियासत: CM बोले- पंजाब का माहौल बिगाड़ने की साजिश, सुखबीर ने कहा- सुरक्षा पर ध्यान दे पुलिस, कैप्टन बोले- गहन जांच हो

CM चन्नी ने इस घटना को चुनाव से जोड़ दिया है।

पंजाब के CM चरणजीत सिंह चन्नी के दौरे से पहले लुधियाना की कोर्ट कॉम्प्लेक्स में धमाके से सियासत भी गरमा गई है। मुख्यमंत्री चन्नी ने इसे पंजाब का माहौल बिगाड़ने की साजिश करार दिया। उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले एजेंसियां पंजाब में माहौल खराब कर रही हैं।

वहीं, अकाली दल सुखबीर बादल ने कहा कि पंजाब पुलिस का लॉ एंड ऑर्डर पर ध्यान नहीं है। इसकी जगह सरकार ने पुलिस को राजनीतिक बदलाखोरी की कार्रवाई के लिए लगा रखा है। वहीं, पंजाब के पूर्व CM कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इसकी गहराई से जांच की मांग की।

ब्लास्ट के बाद मची अफरातफरी की तस्वीरें:लुधियाना कोर्ट में तीसरी मंजिल पर बाथरूम में हुए धमाके ने हिलाई इमारत, कारों के शीशे भी टूटे

सुखबीर बादल

सुखबीर बादल

किसानों से मीटिंग जल्द खत्म कर चंडीगढ़ से लुधियाना रवाना हुए CM चन्नी

CM चरणजीत चन्नी ने कहा कि चुनाव नजदीक आते ही देश और पंजाब विरोधी ताकतें माहौल खराब कर रही हैं। पहले बेअदबी के जरिए पंजाब में गड़बड़ी की कोशिश की गई लेकिन उसमें कामयाब नहीं हुए। अब इस तरह की हरकतें की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। मैं किसानों के साथ मीटिंग कर रहा था। इसे जल्दी खत्म कर अब लुधियाना जा रहा हूं। वहां जाकर पूरे हालात की जानकारी लूंगा। उन्होंने कहा कि सरकार इस पर पूरी तरह सचेत है। लोगों को भी सचेत रहने की जरूरत है। चुनावों के मद्देननजर कुछ एजेंसियों की तरह से इस तरह की कोशिशें की जा रही हैं।

कैप्टन अमरिंदर सिंह

कैप्टन अमरिंदर सिंह

जितनी देर सरकार रहेगी, पंजाब का नुकसान होता रहेगा : सुखबीर बादल

इस बारे में अकाली दल के प्रधान सुखबीर बादल ने कहा कि पंजाब में सरकार नाम की चीज नहीं है। पंजाब पुलिस को पिछले 3 महीने से एक ही टास्क दिया गया है कि किस तरह से बिक्रम मजीठिया या बादल परिवार के खिलाफ केस बने। उन्होंने कहा कि पंजाब में डकैती और रेप हो रहे हैं। अब कोर्ट में ब्लास्ट हो गया। पंजाब पुलिस को उनके काम से हटाकर सियासी बदलाखोरी में लगा दिया गया है। उन्होंने कहा कि डीजीपी का काम लॉ एंड ऑर्डर को मेंटेन करना है लेकिन वह कुछ और कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जितने दिन यह सरकार रहेगी, उतनी देर पंजाब का नुकसान होता रहेगा।

यह भी पढ़ें : लुधियाना कोर्ट में ब्लास्ट LIVE:लुधियाना कोर्ट में फिदायीन हमले की आशंका, बाथरूम में मिली बॉम्बर की क्षत-विक्षत बॉडी; 2 की मौत

कैप्टन बोले- यह डिस्टर्ब करने वाली खबर

पंजाब के पूर्व CM कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि यह बहुत डिस्टर्ब करने वाली खबर है। लुधियाना के कोर्ट कॉम्प्लेक्स में 2 लोगों की मौत पर उन्होंने दुख जताया। कैप्टन ने जख्मियों की जल्दी ठीक होने की प्रार्थना की। इसके अलावा कैप्टन ने पंजाब पुलिस को कहा कि उन्हें इस पूरे मामले की तह तक जाना चाहिए।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Published By:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *