लुधियाना धमाके के पीछे कौन?: पाकिस्तान-जर्मनी में बैठे खालिस्तानी आतंकी या ड्रग माफिया; पंजाब के DGP करेंगे खुलासा

लुधियाना धमाके के पीछे कौन?: पाकिस्तान-जर्मनी में बैठे खालिस्तानी आतंकी या ड्रग माफिया; पंजाब के DGP करेंगे खुलासा

[ad_1]

चंडीगढ़8 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
लुधियाना धमाके के पीछे कौन?: पाकिस्तान-जर्मनी में बैठे खालिस्तानी आतंकी या ड्रग माफिया; पंजाब के DGP करेंगे खुलासा

DGP सिद्धार्थ चट्‌टोपाध्याय

लुधियाना कोर्ट कॉप्लेक्स में हुए बम धमाके के पीछे जर्मनी और पाकिस्तान में बैठे खालिस्तानी आतंकी हैं या ड्रग माफिया, इसका खुलासा पंजाब के DGP सिद्धार्थ चट्‌टोपाध्याय करेंगे। वह चंडीगढ़ में दोपहर में पत्रकारों से बात करेंगे। माना जा रहा है कि अब तक हुई जांच में पुलिस को काफी सुराग मिल चुके हैं। बम प्लांट करते वक्त मरे आरोपी की पहचान होने के बाद पुलिस तेजी से मामले को हल करने में जुटी है।

शुरूआती जांच में इसके पीछे पाकिस्तान में बैठे ड्रग माफिया का रोल सामने आ रहा है। खुफिया एजेंसियों की जांच में पता चला है कि पंजाब पुलिस के जिस बर्खास्त हेड कांस्टेबल गगनदीप की धमाके में मौत हुई, उसके तार पाक में बैठे गैगस्टर और नशा तस्कर हरविंदर सिंह रिंदा से जुड़े हैं।

हरविंदर सिंह उर्फ रिंदा

हरविंदर सिंह उर्फ रिंदा

खालिस्तानी आतंकियों और ड्रग माफिया की साठगांठ की भी आशंका

खुफिया एजेंसियों की जांच में यह भी सामने आ रहा है कि धमाके को जर्मनी में बैठे खालिस्तानी आतंकियों और पाकिस्तान के ड्रग माफिया ने मिलकर अंजाम दिया है। उनका मकसद चुनाव से पहले पंजाब में माहौल बिगाड़कर देश विरोधी ताकतों को मदद पहुंचाना था। इसके लिए खालिस्तानी आंतकियों ने ड्रग माफिया के जरिए ब्लास्ट में मारे गए व्यक्ति को तैयार कर इस धमाके को अंजाम दिया।

सिख फॉर जस्टिस से भी जुड़ रहा मामला

खुफिया एजेंसियों के मुताबिक इस धमाके की साजिश के पीछे जर्मनी में बैठे खालिस्तानी आतंकी जसविंदर सिंह मुल्तानी इसके पीछे हो सकता है। जो मूल रूप से होशियारपुर का रहने वाला है। वही भारत में पाक में बैठे ड्रग माफिया के जरिए हथियार और नशा सप्लाई करवा रहा है। उसके प्रतिबंधित आतंकी संगठन सिख फॉर जस्टिस (SFJ) से भी संबंध सामने आए हैं।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Published By:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *