रैपर बादशाह के गाने का वीडियो विवादों में: बिना मंजूरी ऊंट और घोड़ों का इस्तेमाल; एनिमल वेलफेयर बोर्ड का नोटिस, हफ्ते में जवाब दें निर्माता

रैपर बादशाह के गाने का वीडियो विवादों में: बिना मंजूरी ऊंट और घोड़ों का इस्तेमाल; एनिमल वेलफेयर बोर्ड का नोटिस, हफ्ते में जवाब दें निर्माता

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Chandigarh
  • Bollywood Singer Badshah’s Pani Pani Song In Controversy, Using Camels And Horses Unapproved; Animal Welfare Board Asked The Producers

चंडीगढ़16 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
रैपर बादशाह के गाने का वीडियो विवादों में: बिना मंजूरी ऊंट और घोड़ों का इस्तेमाल; एनिमल वेलफेयर बोर्ड का नोटिस, हफ्ते में जवाब दें निर्माता

गीत के वीडियो में घोड़े के साथ सिंगर बादशाह।

मशहूर बॉलीवुड सिंगर बादशाह का नया पानी-पानी गीत विवादों में घिर गया है। इसमें बिना मंजूरी के ऊंट और घोड़ों का इस्तेमाल करने का आरोप है। जिसके बाद एनिमल वेल्फेयर बोर्ड ऑफ इंडिया (AWBI) ने गीत के निर्माताओं को नोटिस जारी किया है। गाने के निर्माता नीरज भट्‌ट, आदित्य देव और हितेन से इस बारे में 7 दिन के भीतर लिखित जवाब तलब किया गया है। इसकी शिकायत करने वाले पंडितराव धरनेश्वर ने बताया कि इस बारे में राजस्थान के चीफ सेक्रेटरी के अलावा जैसलमेर के डीसी को भी शिकायत भेजी गई है। वहीं इस गाने की शूटिंग हुई है।

गीत में दिखाए गए ऊंट

गीत में दिखाए गए ऊंट

चंडीगढ़ के पंडितराव धरनेश्वर ने इसकी शिकायत की थी। उन्होंने कहा कि इस गीत में जानवर दिखाने के लिए बोर्ड से कोई NOC नहीं ली गई। यह परफॉर्मिंग एनिमल (रजिस्ट्रेशन) रूल्स 2001 ही नहीं, बल्कि सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का उल्लंघन भी है। उन्होंने कहा कि इस गीत में जानवरों के इस्तेमाल के साथ औरतों को बेइज्जत करने वाले, द्विअर्थी और अश्लील लफ्जों का इस्तेमाल किया गया है।

गीत के निर्माताओं को एनिमल वेल्फेयर बोर्ड का नोटिस

गीत के निर्माताओं को एनिमल वेल्फेयर बोर्ड का नोटिस

सिप्पी गिल और मूसेवाला के गीत के खिलाफ भी कर चुके शिकायत

पंडितराव ने इससे पहले सिप्पी गिल और सिद्धू मूसेवाला के बब्बर शेर और भाई-भाई के खिलाफ भी शिकायत की थी। जिसमें भी एनिमल वेलफेयर बोर्ड ऑफ इंडिया ने नोटिस निकाला था। इस मामले में भी बोर्ड सख्त कार्रवाई करने की तैयारी में है। उन्होंने पंजाब सरकार से मांग की कि फिल्मों और गानों में लचरता, शराब और हथियारों को उत्साहित करने के इस्तेमाल को रोकने के लिए कड़ा कानून बनाया जाए।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Published By:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *