रेसलर निशा दहिया हत्याकांड: भाई-बहन को गोली मारकर कुश्ती कोच पवन बाइक पर भागा दिल्ली, तीसरे दिन सचिन के साथ दबोचा
[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Haryana
- Sonipat
- The Main Accused Pawan And Sachin, The Prize Coach Of One Lakh, Were Caught By The Delhi Police, Now The Real Reason Will Be Revealed
सोनीपत11 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में आए इनामी पवन और सचिन।
रेसलर निशा दहिया और उसके भाई सूरज की हत्या के मुख्य आरोपी एक लाख के इनामी कोच पवन कुमार और सचिन को दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को द्वारका क्षेत्र में हिरासत में लिया है। दोनों वारदात के बाद से फरार थे। दोनों की गिरफ्तारी की सूचना के बाद खरखौदा थाना प्रभारी कर्मजीत सिंह टीम के साथ उसे लाने के लिए रवाना हो गए हैं। डबल मर्डर के मामले में 4 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया था और अब सभी पुलिस की गिरफ्त में हैं।
हलालपुर की रहने वाली पहलवान निशा दहिया और उसके भाई सूरज दहिया की बुधवार को गोली मारकर हत्या कर दी थी। उसकी मां भी गोली लगने से घायल हो गई थी। पहलवान निशा अपने गांव की सुशील कुमार अकादमी में ही प्रैक्टिस करती थी।
अकादमी के कोच पवन कुमार पर ही निशा और उसके भाई सूरज की हत्या का आरोप था। पुलिस ने मामले में पवन कुमार, पत्नी सुजाता और साले अमित व सचिन के खिलाफ हत्या समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया था।
पुलिस ने गुरुवार शाम को रोहतक के डीघल रोड से सुजाता और अमित को गिरफ्तार कर लिया था। थाना खरखौदा प्रभारी करमजीत ने बताया, ‘पवन और सचिन दिल्ली पुलिस की हिरासत में हैं। पुलिस टीम के साथ दोनों को सोनीपत लाने के लिए निकल चुके हैं। दोनों को कोर्ट में पेश कर प्रोडक्शन वारंट पर लाया जाएगा।’
फरार कोच पवन की पत्नी सुजाता और उसका भाई अमित पुलिस गिरफ्त में।
बाइक पर भागे थे दिल्ली
रेसलर निशा, उसके भाई सूरज और मां धनपति को गोली मारने के बाद पवन और सचिन मौके से फरार हो गए थे। दोनों बाइक पर ही दिल्ली पहुंचे थे और पिछले 2 दिन से वहीं छिपे थे। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने सूचना के बाद दोनों को द्वारका से हिरासत में लिया। पुलिस अब उनको पनाह देने वालों का सुराग भी जुटाने में लगी है।
पत्नी की गिरफ्तारी के बाद आए दबाव में
हत्याकांड के बाद फरार पवन और सचिन की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कई जगह दबिश दे रही थी। कोच पवन की पत्नी सुजाता और साला अमित वीरवार शाम को पुलिस के हत्थे चढ़ गए थे। इसके बाद पवन और उसके दूसरे साले सचिन पर भी दबाव बन गया था। ग्रामीणों ने कोच के एनकाउंटर की मांग कर दोनों फरार आरोपियों की चिंता बढ़ा दी थी।
चौतरफा दबाव को देखते हुए पवन और सचिन के पास गिरफ्तारी देने के सिवाय ऑप्शन नहीं बचा था। उन्हें चिंता सता रही थी कि पुलिस उनका एनकाउंटर न कर दे।
सोनीपत पुलिस की ओर से दोनों पर घोषित इनाम।
समर्पण या गिरफ्तारी अभी स्पष्ट नहीं
पवन और सचिन ने आत्मसमर्पण किया है या फिर दिल्ली पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया है, इसे लेकर स्थिति अभी क्लियर नहीं है। सुबह से ही चर्चाओं का बाजार गर्म था कि पवन आत्मसमर्पण करने वाला है। फिर कुछ देर बाद दिल्ली में हिरासत में होने की सूचना मिली।
बताया गया है निशा ओर उसके भाई की जघन्य हत्या के बाद उनके खिलाफ जैसा माहौल बना था, उससे उनको लगने लगा था कि कहीं फरारी के चक्कर में वो पुलिस की गोली का शिकार न बन जाएं।
[ad_2]
Source link