रेवाड़ी में भाजपा नेता पर गुंडागर्दी का आरोप: अपने ही भाई पर लाठी-डंडों व रॉड से हमला, केन्द्रीय मंत्री राव इंद्रजीत के खिलाफ प्रेस वार्ता करने आया था घायल संपूर्णानंद

रेवाड़ी में भाजपा नेता पर गुंडागर्दी का आरोप: अपने ही भाई पर लाठी-डंडों व रॉड से हमला, केन्द्रीय मंत्री राव इंद्रजीत के खिलाफ प्रेस वार्ता करने आया था घायल संपूर्णानंद

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Haryana
  • Rohtak
  • Rewari
  • Attack On His Own Brother With Sticks And Rods, Sampoornanand Injured, Who Had Come To Press Against The Union Minister, Accused The Union Minister

रेवाड़ी3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
रेवाड़ी में भाजपा नेता पर गुंडागर्दी का आरोप: अपने ही भाई पर लाठी-डंडों व रॉड से हमला, केन्द्रीय मंत्री राव इंद्रजीत के खिलाफ प्रेस वार्ता करने आया था घायल संपूर्णानंद

ट्रॉमा सेंटर में भर्ती संपूर्णानंद।

हरियाणा के रेवाड़ी में भाजपा नेता सुनील मुसेपुर पर गुंडगर्दी के आरोप लगे हैं। भाजपा नेता पर कुछ लोगों के साथ मिलकर अपने ही भाई पर लाठी-डंडों व रॉड से सरेआम हमला करने का आरोप लगा है। गंभीर रूप से घायल को रेवाड़ी के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया हैं। घायल की पहचान गुरुग्राम के रहने वाले संपूर्णानंद के तौर पर हुई है। वह बुधवार को रेवाड़ी में केन्द्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह के खिलाफ प्रेस वार्ता करने के लिए पहुंचे थे। तभी उन पर हमला किया गया। वारदात के बाद पुलिस के आला अधिकारियों ने घटनास्थल का जायजा लिया और मामले में कार्रवाई शुरू कर दी हैं। वहीं सूचना के बाद कांग्रेसी नेता कैप्टन अजय सिंह यादव भी पहले घटनास्थल और फिर ट्रॉमा सेंटर में संपूर्णानंद से मिलने के लिए पहुंचे।

क्षतिग्रस्त ऑल्टो गाड़ी।

क्षतिग्रस्त ऑल्टो गाड़ी।

दरअसल, भाजपा की टिकट पर चुनाव लड़ चुके सुनील मुसेपुर के बड़े भाई संपूर्णानंद अहीर कॉलेज की जमीन को लेकर चल रहे विवाद को लेकर प्रेस वार्ता करने वाले थे। वह एक सफेद रंग की ऑल्टो गाड़ी में बैठकर बुधवार को सुबह साढ़े 11 बजे मीडिया सेंटर पहुंचे। इसकी सूचना के तुरंत बाद प्रशासन ने मीडिया सेंटर को बंद कर दिया। आरोप है कि संपूर्णानंद रूके ही थे कि इसी बीच उनके भाई सुनील मुसेपुर, पिता व उनके साथ आए आधा दर्जन से ज्यादा लोगों ने उसको बुरी तरह पीटना शुरू कर दिया। लाठी-डंडे ही नहीं, बल्कि रॉड से हमला किया गया। करीब आधे घंटे तक घटनाक्रम चला। बुरी तरह लहूलुहान संपूर्णानंद बचकर अपनी गाड़ी में बैठे, लेकिन आरोपी यहीं नहीं रूके, उन्होंने गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया गया। खास बात यह है कि मीडिया सेंटर से करीब 50 मीटर की दूरी पर जिला सचिवालय में तमाम अधिकारियों के ऑफिस हैं। इसके बावजूद पुलिस आधे घंटे तक मौके पर नहीं पहुंची। जब मारपीट के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए तो पुलिस के आला अधिकारी जांच के लिए पहुंचे। संपूर्णानंद ने आरोप लगाया कि उन पर हमला केन्द्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह के इशारों पर किया गया हैं।

कैप्टन ने राव इंद्रजीत पर बोला हमला
अहीर कॉलेज की जमीन को लेकर पिछले चार दिनों से हमलावर पूर्व मंत्री एवं कांग्रेसी नेता कैप्टन अजय सिंह यादव भी घटना स्थल पर पहुंचे। बाद में उन्होंने ट्रॉमा सेंटर में भर्ती संपूर्णानंद से भी मुलाकात की। उन्होंने कहा कि संपूर्णानंद के पास इस जमीन को लेकर दस्तावेज थे, जिसके जरिए वह मीडिया से बात कर इसका खुलासा करते, लेकिन इससे पहले ही केन्द्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह के इशारों पर उन पर हमला कर दिया। उन्होंने कहा कि यह सरेआम गुंडागर्दी हैं।

घायल संपूर्णानंद से मुलाकात करते पूर्व मंत्री।

घायल संपूर्णानंद से मुलाकात करते पूर्व मंत्री।

चुनाव में भाई के खिलाफ दिया था धरना
वर्ष 2019 के विधानसभा चुनाव में भाजपा की टिकट सुनील मुसेपुर को मिली थी। अपने ही सगे छोटे भाई सुनील के खिलाफ संपूर्णानंद ने मोर्चा खोल दिया था। कई तरह के आरोप लगाकर संपूर्णानंद ने उस वक्त शहर के मोती चौक पर धरना दिया था।

मामले की जांच जारी, केस दर्ज करेंगे
इस मामले को लेकर एसपी अभिषेक जोरवाल ने कहा कि इस मामले की जांच की जा रही हैं। जिन्होंने हमला किया हैं, उनके खिलाफ केस दर्ज करेंगे।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Published By:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *