रेवाड़ी में पुलिस ने दो बांग्लादेशियों को किया काबू: नाहड़ में ईंट भट्ठे पर बिना पासपोर्ट और वीजा के रह रहे थे दोनों, स्वतंत्रता दिवस को लेकर चौकसी के बीच धरे गए
[ad_1]
रेवाड़ी27 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
रेवाड़ी जिले का कोसली थाना, जहां की पुलिस ने गुप्त सूचना पर दो बांग्लादेशियों को पकड़ा है।
हरियाणा के रेवाड़ी में पुलिस ने दो बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। दोनों ही बगैर पासपोर्ट और वीजा के नाहड़ के एक ईंट भट्ठे पर काफी समय से रह रहे थे। पुलिस की गिरफ्त में आए बांग्लादेशी कुंडीग्राम के नवादाबास निवासी मोहम्मद रोबानी व गांव गंगराहट निवासी राशिद उल हैं।
दरअसल, स्वतंत्रता दिवस को लेकर पहले से ही पूरे एनसीआर में अलर्ट जारी है। इसी बीच रेवाड़ी के कोसली थाना की पुलिस को पता चला कि उनके यहां नाहड़ एरिया में एक ईंट भट्ठे पर दो संदिग्ध लोग काफी समय से रह रहे हैं। पुलिस ने ईंट-भट्ठे पर दबिश दी। वहां से पुलिस ने दोनों लोगों को हिरासत में लिया और पूछताछ करने पर पता चला कि वो बांग्लादेश के रहने वाले है, जबकि यहां बगैर किसी पहचान पत्र के रह रहे है। आरोपियों के पास ना तो पासपोर्ट मिला और ना ही वीजा मिला। दोनों को पुलिस ने काबू कर लिया है। उनके खिलाफ विदेशी अधिनियम-1946 के तहत कोसली थाना में केस दर्ज किया गया है। शुक्रवार को दोनों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
पहले पकड़े जा चुके बांग्लादेशी
रेवाड़ी में इससे पहले भी बांग्लादेशी पकड़े जा चुके है। कोसली में ही एक ईंट-भट्ठे पर छिपकर रह रहे एक बांग्लादेशी को कुछ समय पहले पुलिस ने काबू किया था। स्वतंत्रता दिवस को लेकर पुलिस पूरी तरह अलर्ट है। इसी के तहत पुलिस पूरे जिले में संदिग्ध लोगों की तलाश कर रही है।
[ad_2]
Source link