रेल यात्रियों को सौगात, अगरतला से भी जुड़ेगा रोहतक: सोमवार को शुरू होगी सीधी ट्रेन, सांसद डॉ. अरविंद शर्मा ने अफसरों और रेल मंत्री के सामने रखी थी मांग

रेल यात्रियों को सौगात, अगरतला से भी जुड़ेगा रोहतक: सोमवार को शुरू होगी सीधी ट्रेन, सांसद डॉ. अरविंद शर्मा ने अफसरों और रेल मंत्री के सामने रखी थी मांग

[ad_1]

रोहतक36 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
रेल यात्रियों को सौगात, अगरतला से भी जुड़ेगा रोहतक: सोमवार को शुरू होगी सीधी ट्रेन, सांसद डॉ. अरविंद शर्मा ने अफसरों और रेल मंत्री के सामने रखी थी मांग

रोहतक से अगरतला की सीधी ट्रेन की मांग पूरी होने पर खुशी जताते लोकसभा सदस्य डॉ. अरविंद शर्मा और अन्य।

रेल यात्रियों को एक और बड़ी सौगात मिली है। अब रोहतक से कानपुर, प्रयागराज, दीनदयाल उपाध्य (बनारस) पटना होते हुए अगरतला तक सीधी रेल यात्रा शुरू होगी और वाप‌सी में यही रेल हर गुरुवार को अगरतला से चलेगी और रोहतक पहुंचेगी। इस रूट पर रेल शुरू करना यात्रियों की पुरानी मांग की, जिससे भाजपा सांसद डॉ. अरविंद शर्मा के अथक प्रयास से पूरा किया गया है।

सोमवार को डॉ. अरविंद शर्मा रात नौ बजकर 50 मिनट पर रेलगाड़ी को हरी झंडी दिखाएंगे। सांसद ने प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम में भी शिरकत की और कहा कि आज पूरा देश हर मोर्चे पर मजबूती के साथ खड़ा है और यह सब प्रधानमंत्री के प्रयास से ही संभव हो पाया है। रविवार को इस बारे में जानकारी देते हुए भाजपा सांसद ने कहा कि इस रूट पर ट्रेन की मांग को लेकर केन्द्रीय रेल मंत्री व अधिकारियों से चर्चा की थी, जिससे अब पूरा कर दिया गया है। सांसद ने कहा कि किसानों के हितों के लिए सरकार ने कई योजनाएं शुरू की है।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Published By:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *