राशिफल 2 अगस्त: तुला राशि वालों को लग सकती है चोट, ये राशि वाले करें भगवान शिव का जलाभिषेक, जानें कैसा रहेगा आपका दिन

राशिफल 2 अगस्त: तुला राशि वालों को लग सकती है चोट, ये राशि वाले करें भगवान शिव का जलाभिषेक, जानें कैसा रहेगा आपका दिन

[ad_1]

ग्रहों की स्थिति-वृषभ राशि में चंद्रमा और राहु हैं। सूर्य और बुध कर्क राशि में हैं। शुक्र और मंगल सिंह राशि में हैं। केतु वृश्चिक राशि में हैं। मकर राशि में शनि हैं। कुंभ में गुरु का गोचर है। चंद्रमा और राहु का ग्रहण योग वृषभ राशि में बना हुआ है। यह थोड़ा मानसिक स्थिति को खराब करेगा।

राशिफल-
मेष-
आर्थिक क्षति हो सकती है। मन परेशान रहेगा। कुटुम्‍बीजनों में थोड़ी हलचल, झगड़ा या फसाद हो सकता है। कुटुम्‍बीजनों की ओर से कोई बुरा समाचार मिलने के संकेत हैं। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक है लेकिन मुख रोग के शिकार हो सकते हैं। प्रेम और व्‍यापार मध्‍यम रहेगा। काली वस्‍तु का दान करें।

वृषभ-उर्जा का स्‍तर घटेगा या बढ़ेगा। शुभता-अशुभता के बीच में फंसे रहेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। उदर रोग से परेशान हो सकते हैं। प्रेम की स्थिति ठीक-ठाक है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से करीब-करीब सही रहेंगे। मां काली की अराधना करते रहें।

मिथुन-खर्च की अधिकता से परेशान रहेंगे। नेत्र पीड़ा, सिरदर्द, अज्ञात भय परेशान करेगा। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम ठीक-ठाक, व्‍यापारिक दृष्टिकोण से खर्च की अधिकता से परेशान हो सकते हैं। भगवान शिव का जलाभिषेक करें।

कर्क-स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। मानसिक स्थिति खराब रहेगी। रोजी-रोजगार में भी थोड़ी सी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। कुल मिलाकर मध्‍यम समय कहा जाएगा। काली वस्‍तु का दान करें।

सिंह-कोर्ट-कचहरी में हार का संकेत दिख रहा है। सीने में विकार की आशंका है। पिता के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। कोई नए रोजगार की शुरुआत न करें। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम मध्‍यम, व्‍यापारिक दृष्टिकोण से खराब समय कहा जाएगा। काली वस्‍तु का दान करें।

कन्‍या-मान-सम्‍मान पर ऊंगली उठ सकती है। भाग्‍य के भरोसे न चलें अभी। भाग्‍य भरोसे कुछ नहीं होगा। अत्‍यधिक परिश्रम करना पड़ेगा। तब जाकर कुछ फल मिलेगा। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम मध्‍यम, व्‍यापारिक दृष्टिकोण से भी मध्यम समय कहा जाएगा। भगवान शिव का जलाभिषेक करें।

तुला-चोट लग सकती है। किसी परेशानी में पड़ सकते हैं। परिस्थितियां प्रतिकूल दिख रही हैं। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम मध्‍यम, व्‍यापारिक दृष्टिकोण से भी मध्‍यम समय कहा जाएगा। जलाभिषेक करें भगवान शिव का।

वृश्चिक-जीवनसाथी के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। आपको भी उदर रोग से परेशानी हो सकती है। व्‍यापार में घाटे का संकेत है। प्रेम मध्‍यम रहेगा। काली वस्‍तु का दान करें।

धनु-शत्रुओं पर भारी पड़ेंगे। रुका हुआ काम चल पड़ेगा। पैर में चोट न लगे ध्‍यान रखें। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम पहले से बेहतर है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से अच्‍छा समय साबित होगा। सफेद वस्‍तु का दान करें।

मकर-मानसिक तनाव का सामना करना पड़ेगा। बच्‍चों की सेहत पर ध्‍यान दें। प्रेम में तू-तू, मैं-मैं के संकेत हैं। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम मध्‍यम, व्‍यापार करीब-करीब ठीक रहेगा। भगवान शिव का जलाभिषेक करें।

कुंभ-गृहकलह का संकेत है। सीने में विकार की आशंका है। मां के स्‍वास्‍थ्‍य में परेशानी का सामना करना पड़ेगा। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम ठीक-ठाक, व्‍यापार करीब-करीब ठीक रहेगा। काली वस्‍तु का दान करें।

मीन-पराक्रम रंग लाएगा लेकिन अपनों के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। नाक, कान, गला की परेशानी हो सकती है। प्रेम की स्थिति मध्‍यम है। व्‍यापार करीब-करीब ठीक रहेगा। काली वस्‍तु का दान करें।

प्रस्‍तुति-
अजय कुमार सिंह
गोरखपुर।

 

 

 

[ad_2]

Source link

Published By:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *